सार

हैवी साड़ी पहनने में होती है दिक्कत? पेटीकोट का नाड़ा टूटने का रहता है डर? जानिए एक आसान हैक जिससे साड़ी रहेगी फिक्स और आप भी रहेंगी टेंशन फ्री।

लाइफस्टाइल डेस्क: शादी ब्याह या किसी पार्टी में आप भी हैवी साड़ी पहनती हैं? लेकिन हमेशा यह डर रहता है कि कहीं यह साड़ी लूज होकर गिर ना जाए या पेटीकोट का नाड़ा खुल न जाए? तो आज हम आपको बताते हैं एक ऐसी हैक जिससे आप 5-10 किलो की हैवी साड़ी भी आराम से कैरी कर सकती हैं और इससे आपको पेटीकोट के नाड़े के टूटने का भी डर नहीं होगा। इस हैक से आपकी साड़ी भी एकदम फिक्स रहेगी। तो चलिए इस वीडियो को देख लीजिए, सेव कर लीजिए और अगली बार जब भी आप हैवी साड़ी पहनें तो यह हैक जरूर ट्राई करें।

इस तरह पहनें हैवी साड़ी

इंस्टाग्राम पर jagisha.upadhyay नाम से बने पेज पर हैवी साड़ियों को पहनने का तरीका शेयर किया गया। इसमें बताया है कि अगर आपको हैवी साड़ियों को एकदम सही तरीके से पहनना हैं, ताकि वह टस से मस भी ना हो, तो पेटीकोट में नाड़े की जगह एक पतला सा बेल्ट लूप में से डाल लें और इसे कमर पर अपनी सहूलियत के हिसाब से बांध लें। अब अगर आप साड़ी पहनेंगी, तो इससे पेटीकोट की कॉड के टूटने का डर भी नहीं रहेगा, पेटीकोट लूज भी नहीं होगा और साड़ी भी अपनी जगह पर फिक्स रहेगी।

 

View post on Instagram
 

 

हैवी साड़ी ड्रेपिंग आइडिया

अगर आप अपनी हैवी साड़ी को एकदम यूनिक स्टाइल में ड्रेप करना चाहती हैं, तो साड़ी को पेटीकोट में एक राउंड रेप करें, फिर शोल्डर पर लंबा सा पल्लू लें। सामने की प्लीट्स बनाकर इसे अंदर टक-इन करें। अब पल्लू के एक कोने को पीछे कमर से घूमाते हुए शोल्डर पर पिनअप कर लें और दूसरे एंड को कमर पर टक कर लें। इससे आपका इंफिनिटी ड्रेप स्टाइल साड़ी लुक रेडी हो जाएगा और आपको हैवी साड़ी में भी एकदम कंफर्टेबल फील होगा।

 

View post on Instagram
 

 

पेटीकोट की जगह पहनें शेपवियर

अगर आप साड़ी में एकदम परफेक्ट फिगर चाहती हैं और हैवी साड़ी में कंफर्टेबल रहना चाहती हैं, तो पेटीकोट की जगह आप शेपवियर पहन सकती हैं। यह इजी टू वियर होते हैं और इसमें पेटीकोट के नाड़े के टूटने का या इसके ढीले होने का भी टेंशन नहीं होती है।

और पढ़ें- वेस्टर्न में लगेंगी 'देसी गर्ल', न्यू ईयर में पहनें प्रियंका सी ड्रेस