सार

Balenciaga new creative director 2025 Sabyasachi?: सोशल मीडिया पर खबर वायरल है कि सब्यसाची मुखर्जी Balenciaga के नए डायरेक्टर होंगे। पर क्या है इस खबर की सच्चाई? जानें इस वायरल खबर का सच।

फैशन डेस्क: सब्यसाची मुखर्जी भारत के सबसे मशहूर फैशन डिजाइनरों में से एक हैं। उन्हें खास तौर पर उनकी रॉयल, ट्रेडिशनल और हैंडलूम-इंस्पायर्ड डिजाइनिंग के लिए जाना जाता है। उनका नाम आज भारतीय दुल्हनों के ड्रीम वेडिंग आउटफिट से जुड़ा होता है। अब ​हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल गई कि भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को स्पेनिश लग्जरी ब्रांड Balenciaga का नया क्रिएटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। जिसके बाद ही इंटरनेट पर खलबली मच गई है। कइयों ने तो बधाइयों की झड़ी लगा दी तो कुछ लोगों ने सवाल भी खड़े किए कि ये सच नहीं हो सकता है। तो आखिर क्या है इस खबर की सच्चाई? यहां जानें।

सब्यसाची मुखर्जी की खबर ऐसे हुई वायरल

अगर दावा की बात करें तो सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट 'Diet Sabya' ने 1 अप्रैल 2025 को इस बारे में एक पोस्ट किया। जिसमें सब्यसाची की एक खूबसूरत सी तस्वीर के साथ लिखा गया -  "Breaking: Sabya to be named new creative director at Balenciaga. First collection in fall!" ​इस पोस्ट के बाद ये खबर देखते ही देखते पूरे इंटरनेट पर छा गई है। लेकिन असली माजरा तो यूजर्स के कमेंट्स पढ़ने के बाद समझ आया है। यहां देखें वायरल पोस्ट- 

View post on Instagram
 

सब्यसाची ने बनाया अप्रैल फूल?

इस इंस्टाग्राम पोस्ट को पढ़ते ही कई लोगों ने तुरंत संदेह जताया कि यह पोस्ट अप्रैल फूल का मजाक हो सकता है। क्योंकि स्पेनिश लग्जरी ब्रांड Balenciaga में ऐसा कोई बदलाव नहीं हुआ है और ना सब्यसाची को कोई ऐसा ऑफर मिला है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अप्रैल फूल बनाया, बड़ा मज़ा आया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं बिस्तर से उछल पड़ा था पर और एहसास हुआ कि आज 1st अप्रैल है।' अन्य ने लिखा, ‘हे भगवान, कमेंट्स ने मुझे बचा लिया! मैं इसे अपने सभी फैशन दोस्तों को ये न्यूज भेजने वाला था!’

वास्तव में, यह खबर मात्र एक अफवाह थी और इसका कोई आधिकारिक आधार नहीं था। फिलहाल Balenciaga के क्रिएटिव डायरेक्टर डेम्ना ग्वासालिया (Demna Gvasalia) हैं, जिन्होंने हाल ही में Gucci के आर्टिस्टिक डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति पाई है। ​इस तरह से यह स्पष्ट है कि सब्यसाची मुखर्जी की Balenciaga के क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति की खबरें निराधार हैं और ये केवल अप्रैल फूल के मजाक का हिस्सा थीं!