- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- खूबसूरती में जाह्नवी कपूर को भी मात देती हैं रीवा अरोड़ा , 8 PHOTOS में देखें ग्लैमरस स्टाइल
खूबसूरती में जाह्नवी कपूर को भी मात देती हैं रीवा अरोड़ा , 8 PHOTOS में देखें ग्लैमरस स्टाइल
लाइफस्टाइल डेस्क. रीवा अरोड़ा हाल ही में सुर्खियों में रहीं जब उनकी मां ने लाखों की लग्जरी कार उन्हें गिफ्ट में दी। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। कम उम्र की ये अदाकारा काफी ग्लैमरस हैं। आइए नीचे देखें उनकी प्यारी तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
)
फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई रीवा अरोड़ा (riva arora) सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। आए दिन उनकी खूबसूरत तस्वीरें वायरल होती हैं।
रीवा के फैशन की बात करें तो तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितनी ग्लैमरस हैं। उन्हें मोस्ट स्टाइलिस्ट आइकन अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।
हाल ही में अदाकारा की मां ने उन्हें ऑडी कार गिफ्ट में दी। जिसकी कीमत 44 लाख रुपए है। इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने की खुशी में मां ने लग्जरी कार उनके नाम कर दिया। अदाकारा ब्लैक ऑडी के सामने शीयर फैब्रिक से बनी रेड स्लीट गाउन में पोज देती नजर आईं। खुले बालों में वो कयामत ढाह रही थी।
कई फिल्मों और टीवी में काम कर चुकी रीवा अरोड़ा इंडिनय और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट में गजब की लगती हैं। मसलन इस लुक की ही बात करें लें। साड़ी में रीया इतनी हसीन लग रही हैं कि निगाहें हटानी मुश्किल हो रही है।
रीवा के वॉर्डरोब में सिर्फ स्टाइलिश आउटफिट्स ही नहीं बल्कि महंगे ब्रैंड के कपड़े भी शामिल हैं।
रीवा ऑरेंज कलर के पैंट और ब्लेजर में कयामत ढाह रही हैं। उन्होंने इसके साथ न्यूड मेकअप कर रखा है और बालों को खुला रखा है। अदाकारा को अच्छी तरह पता है कि किस आउटफिट के साथ किस तरह का मेकअप रखना चाहिए।
अगर आप जंपसूट की शौकीन हैं तो अदाकारा के इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। अदाकारा ने मेहंदी कलर के इस आउटफिट के साथ बालों को बांध रखा हैं। डार्क लिपिस्टिक और इयरिंग के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
स्टाइलिश को-आर्ड ड्रेस को पसंद करने वाले रीवा के इस आउटफिट के बारे में क्या कहेंगे। वाकई इस तस्वीर में अदाकारा जाह्नवी कपूर को स्टाइल और ग्लैमर में मात देती दिख रही हैं।