Red Saree Blouses ideas: लाल साड़ी के साथ परफेक्ट ब्लाउज ढूंढना अब आसान! ये 5 डिजाइन आपके लुक को देंगे रॉयल टच, हर मौके पर छाएंगी आप। सिंपल से लेकर ग्लैमरस तक, हर स्टाइल में मिलेगा कुछ खास।
लाल साड़ी हर महिला के वॉर्डरोब में एक शाही जगह रखती है। ये रंग न सिर्फ क्लासिक है, बल्कि हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगता है। शादी हो, तीज-त्योहार या कोई पारिवारिक फंक्शन – लाल साड़ी हर मौके पर रॉयल एलिगेंस का अहसास कराती है। लेकिन साड़ी का असली चार्म उसके ब्लाउज से आता है। अगर आपका ब्लाउज स्टाइलिश, फिटिंग और डिटेलिंग से भरपूर है, तो आपकी पूरी पर्सनैलिटी निखर कर सामने आती है। आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसे रेड ब्लाउज डिजाइन, जो आपकी सिंपल सी लाल साड़ी को भी सुपरस्टार लुक वाली बना देंगे। ये डिजाइंस मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स हैं और किसी भी उम्र की महिला इन्हें आसानी से कैरी कर सकती हैं।
1. बोट नेक स्लीवलेस रेड ब्लाउज (Red Sleeveless Blouse Designs)
अगर आप मिनिमल और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो बोट नेक डिजाइन एक परफेक्ट चॉइस है। स्लीवलेस कट के साथ रेड सिल्क या कॉटन फैब्रिक में बना ब्लाउज सिंपल फिर भी सोफिस्टिकेटेड लगेगा। इसे आप लाइट गोल्ड जूलरी के साथ स्टाइल करें, जो इसकी रिचनेस को उभार देगा। इसे पहनते वक्त बालों को लो बन या क्लीन पोनीटेल में रखें और ओक्सिडाइज्ड ईयररिंग्स पहनें।
2. मिरर वर्क डीप वी नेक ब्लाउज (Red Deep Neck Blouse Designs)
लाल रंग पर सिल्वर या गोल्डन मिरर वर्क कमाल का कॉन्ट्रास्ट देता है। डीप वी नेक डिजाइन आपकी साड़ी को ग्लैमरस टच देता है और पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। ये डिजाइन उन महिलाओं के लिए है जो थोड़ा बोल्ड और ट्रेंडी अप्रोच पसंद करती हैं। चाहें मिरर वर्क साड़ी हो या plain georgette, दोनों के साथ इस ब्लाउज का मैच शानदार दिखेगा।
3. फ्रंट-कट की बनारसी ब्लाउज डिजाइन (Banarasi Red Blouse Design)
बनारसी फैब्रिक का अपना ही एक रॉयल लुक होता है। इसमें अगर सामने की ओर कीहोल या बटन स्टाइल फ्रंट कटिंग हो, तो वो ट्रेडिशनल और मॉडर्न का सही मेल बन जाता है। खासकर त्योहारों में रेड बनारसी साड़ी के साथ इस ब्लाउज को पहनें, आपकी तस्वीरें सबसे ज्यादा लाइक पाएंगी। झुमके और सिंपल लो बन के साथ इस लुक को पूरा करें।
4. फुल स्लीव्स एम्ब्रॉयडरी नेट ब्लाउज (Full Sleeves Embroidered Net Blouse)
अगर आपको थोड़ा सा ड्रामा लुक पसंद है तो फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज परफेक्ट है। रेड नेट फैब्रिक पर थ्रेड या सीक्विन वर्क, साड़ी को भारी और फेस्टिव लुक देगा। इसे रेड साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज की तरह ट्राय करें या फिर मैचिंग के तौर पर पहनें। हाई बन, रेड बिंदी और हैवी नेकलेस से लुक को पूरा करें।
5. बैकलेस रेड ब्लाउज विद डोरी डिटेलिंग (Dori Backless Red Blouse)
अगर आप यूथफुल और सेक्सी लुक चाहती हैं, तो डोरी वाली बैकलेस डिजाइन ट्राय करें। यह क्लासिक रेड साड़ी को एक नया आयाम देगा। रेड सिल्क, वेलवेट या क्रेप फैब्रिक में बने इस ब्लाउज के साथ गोल्डन या कढ़ाई वाली साड़ी पहनें, सभी की निगाहें आप पर ही टिकेंगी। मिनिमल मेकअप और चंकी स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पहनें।