सार

Ramadan Mubarak 2025 wishes: रमजान के पावन अवसर पर अपनों को दिल को छू लेने वाले संदेश भेजकर बधाई दें। अल्लाह से उनके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करें और इस पवित्र महीने की खुशियां बाँटें।

Ramadan Wishes In Hindi: रमजान की शुरुआत इस बार 28 फरवरी 2025, शुक्रवार से हो रही है, जो कि 29 मार्च 2025 तक चलेगा। एक महीने तक मुस्लिम लोग अल्लाह की इबादत करते हैं। पांच वक्त की नमाज के साथ ही दिन भर रोजा रखा जाता है और इस दिन को बहुत ही खास माना जाता है। ऐसे में रमजान के पहले दिन आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों को यह मुबारकबाद भेज कर रमजान की बधाई (Ramadan Kareem greetings in Hindi) दे सकते हैं और अल्लाह से उनके जीवन में सुख समृद्धि की कामना कर सकते हैं।

रमजान मुबारक 2025 बधाई संदेश (Ramadan Mubarak wishes for family)

सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है, पैगाम में मान और प्यार भेजा है, रमजान के इस पाक पर्व में, हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है।

रमजान का महीना आया है, संग ये अपने बरकत लाया है, हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे, जैसे तुमने खुदा को पाया है।

रहमतों और बरकतों का महीना आ गया है। अल्लाह आपकी दुआएं कुबूल करें और आपको सेहत, सुख और समृद्धि दें। रमजान मुबारक।

चांद का जब दीदार हो, सभी अपने तुम्हारे साथ हो, हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए, इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।

चांद निकल आया है, नूर आसमान पर छाया है , खुशियां धरती पर बिखरी हैं, ऐसा रमजान का महीना आया है।

ये भी पढे़ं- सुभानल्लाह लगेंगे मियां जी, रमजान पर खरीद लाएं राशिद खान से 8 पठानी सूट

रमजान मुबारक कोट्स इन हिंदी (Ramadan 2025 quotes in Hindi)

रमजान के पाक महीने में दुआ है कि अल्लाह आपको और आपके परिवार को ढेर सारी खुशियां, अमन और ईमान की रोशनी दें। रमजान मुबारक!

रमजान का यह पाक महीना आपके जीवन में ढेरों खुशियां, बरकत और अमन लेकर आए। रमजान के पहले रोजे की मुबारक।

रमजान की रोशनी आपके घर को जगमगाए, आपकी दुआएं कुबूल हों और अल्लाह आपको नेक रास्ते पर चलने की ताकत दें।

इस पाक महीने में अल्लाह आपके सारे गुनाह माफ करें और आपको नेक दिल और अच्छी सेहत से नवाजें। रमजान की ढेरों शुभकामनाएं!

रमजान का पाक महीना आपके दिल को सुकून और जिंदगी को नई रोशनी दें। आप और आपका परिवार सदा खुशहाल रहे। रमजान की दिली मुबारकबाद।

और पढे़ं- Ramadan 2025:रमजान में रोजा रखने से मिलते हैं ये अद्भुत फायदे