Rakul Preet Singh Skincare Routine: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने नो फिल्टर मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन को शेयर किया। उनकी सादगी और रियलनेस ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
Rakul Preet Singh Skincare Routine: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील शेयर की, जिसमें उन्होंने बिना किसी मेकअप या फिल्टर के अपना सुबह का स्किनकेयर रूटीन दिखाया। उनकी इस सादगी और रियलनेस ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। खुले बालों का मैसी बन, सिंपल लुक और मुंहासों को लेकर उनका आत्मविश्वास वाकई में काबिल ए तारीफ है।
वीडियो की शुरुआत में रकुल कहती हैं, हलो गाइस, आज मैं आपलोगों से अपना मॉर्निंग रुटीन शेयर करूंगी और इसके साथ शुरू होता है उनका 4 स्टेप्स वाला ईजी और एफेक्टिव स्किन केयर प्लान। तो चलिए आप भी जान लीजिए रकुल कैसे अपने स्किन का ख्याल रखती हैं-
स्टेप 1: विटामिन C सीरम
सबसे पहले रकुल अपने चेहरे और गर्दन पर Vitamin C Serum लगाती हैं। वो कहती है कि गर्दन पर भी सीरम लगाना ना भूलें, क्योंकि ये भी स्किन का हिस्सा।
स्टेप 2: पिंपल्स के लिए मेडिकेटेड क्रीम (Acnecros Ointment)
रकुल बताती हैं कि शूटिंग के दौरान धूल-मिट्टी के कारण पिंपल्स आ जाते हैं।उनके लिए वो Acnecros ointment लगाती हैं जिससे स्किन को आराम मिलता है। अदाकारा बताती हैं कि उन्हें मुंहासे की समस्या है। अगर आपको भी दिक्कत है तो रकुल के इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्टेप 3: Fusion Water Sunscreen
इसके बाद वो Fusion Water Sunscreen लगाती हैं जो हल्का होता है और त्वचा को UV rays से बचाता है।यह खासकर तब जरूरी होता है जब उन्हें लम्बे समय तक धूप में शूट करना होता है।
स्टेप 4: अंडर-आई क्रीम
आखिर में वो अंडर आई क्रीम लगाती हैं ताकि आंखों के नीचे की त्वचा हाइड्रेटेड और ब्राइट बनी रहे। अगर आप चाहों तो एक और लेयर सनस्क्रीन लगाकर उसके बाद मेकअप कर सकते हैं। वैसे हैवी मेकअप करने से बचना चाहिए। मेकअप का काम हो गया हो तो फिर उसे तुंरत क्लीन करके स्किन को सांस लेने दें।