Mehandi design for raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए 5 आसान और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन। फिंगर टिप्स, बैक हैंड बेल, रिंग पैटर्न, फ्लोरल+जाल और टिक्की डिजाइन से पाएं मिनटों में फेस्टिव लुक।
Raksha Bandhan Mehndi Designs: रक्षाबंधन का त्योहार हर बहन के लिए खास होता है। भले ही आप वर्किंग वुमन हों, ऑफिस में बिजी रहती हों, लेकिन राखी के दिन हाथों में मेहंदी लगाने का क्रेज अलग ही होता है। ऐसे में हैवी और लंबे टाइम लगने वाले डिजाइनों के बजाय ट्रेंडी, मिनिमल और ईजी मेहंदी डिजाइन ज्यादा बेहतर रहते हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे मेहंदी डिजाइंस, जिन्हें आप ऑफिस जाने से पहले भी मिनटों में लगा सकती हैं और इससे आपके हाथ फेस्टिव रेडी दिखेंगे।
1. फिंगर टिप्स मिनिमल मेहंदी डिजाइन
अगर आपको क्लासी और सिंपल लुक चाहिए तो फिंगर टिप्स मेहंदी डिजाइन बेस्ट है। इसमें सिर्फ उंगलियों पर बेल और फ्लोरल पैटर्न बनाए जाते हैं। ये बहुत आसानी से जल्दी लग जाती है और दिखने में एलिगेंट लगती है। इस तरह के डिजाइन ऑफिस में बहुत ज्यादा ओवर भी नहीं लगती है।
2. बैक हैंड बेल मेहंदी डिजाइन
वर्किंग गर्ल्स के बीच यह डिजाइन काफी पॉपुलर है। हाथ के पिछले हिस्से पर अंगूठे से लेकर छोटी उंगली तक इस तरह की बेल बनाई जाती है। इस तरह की फैंसी डिजाइन, मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मिक्स लगती है। इसे लगाकर आपके हाथ, राखी बांधते वक्त फोटो में भी खूबसूरत दिखेंगे।
3. रिंग पैटर्न मेहंदी डिजाइन
रिंग डिजाइन में उंगलियों पर रिंग जैसा पैटर्न बनाया जाता है और कलाई पर ब्रेसलेट जैसा डिजाइन बनता है। बीच का हाथ खाली छोड़ सकते हैं। इस तरह के मेहंदी डिजाइंस, ज्वेलरी लुक देती है। साथ में आपको ये मिनिमलिस्ट स्टाइल स्टेटमेंट देगी।
4. फ्लोरल और जाल मेहंदी डिजाइन
फ्लोरल मोटिफ्स और जाल (नेट) पैटर्न का कॉम्बिनेशन हमेशा इन रहता है। इसमें हथेली पर एक बड़ा फूल बनाएं और उससे कलाई की ओर जाल डिजाइन बनाएं। शादी या फेस्टिव दोनों लुक में ये पैटर्न खूब सूट करता है। इसे बनाने में समय भी कम लगता है।
5. ट्रेडिशनल टिक्की मेहंदी डिजाइन
अगर आपको ट्रेडिशनल फील चाहिए तो टिक्की डिजाइन परफेक्ट है। इसमें हथेली के बीच गोल टिक्की बनाई जाती है और उसके चारों ओर छोटे बूटे बना सकते हैं। ऑफिस मीटिंग में भी ये हैवी नहीं लगेगी। साथ ही इसको आप कुछ ही मिनटों में लगाकर तैयार हो सकती हैं।