Patralekha Latest Hairstyle Look: सावन में साड़ी या एथनिक लुक के साथ बनाएं पत्रलेखा जैसे लेटेस्ट हेयरस्टाइल। मैसी बन, ओपन कर्ल और लॉन्ग ब्रेड जैसे हेयरस्टाइल्स से पाएं स्टाइलिश लुक और तारीफें।

एक्टर राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा बेहद स्टाइलिश हैं। वह वेस्टर्न से लेकर एथनिक ड्रेस में एक से बढ़कर एक खूबसूरत हेयरस्टाइल बनाती हैं। आप भी सावन के लिए अगर लेटेस्ट हेयर स्टाइल चुनना चाहती हैं तो पत्रलेखा-सा लुक क्रिएट कर सकती हैं। आईए जानते हैं कि पत्रलेखा के कौन-से हेयरस्टाइल आपके चेहरे को खूबसूरत बना देंगे। 

मेसी अप हेयरबन हेयरस्टाइल (Messy Up Hairbun Hairstyle)

View post on Instagram
 

अगर आपके बाल लंबे और घुंघराले हैं तो पत्रलेखा की तरीके आप मेसी अप हेयरबन बनाएं। ऐसे हेयरबन को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। अगर बाल ड्राई है तो आप उनमें हल्का-सा सीरम लगा सकती हैं ताकि आसानी से बालों को बांधने में मदद मिले। बन को क्रिएट नहीं कर पा रही हैं तो हेयर स्टाइलिस्ट की भी मदद ले सकती हैं।

लंबे बालों को करें ओपन कर्ल

View post on Instagram
 

अगर आपके बाल लंबे हैं और आप उन्हें बंधना नहीं चाहती हैं तो पत्रलेखा के तरीके लंबे बालों को कर्ल करें। बालों को ओपन ही रखें, यह आपकी साड़ी- सूट लुक के साथ परफेक्ट मैच हो जाएंगे। अगर आप चाहे तो ओपन हेयर में गजरा लगा सकती है।

लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल

View post on Instagram
 

लॉन्ग ब्रेड या चोटियों का जमाना कभी पुराना नहीं होता है। आप पत्रलेखा की तरह आगे से फ्रिंज निकालकर लॉन्ग ब्रेड बना सकती हैं। आप चाहे तो इसमें परांदा भी लगाएं।

मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल

View post on Instagram
 

घुंघराले बालों में मैसी पोनीटेल भी खूबसूरत लगती है। आपको अप पोनीटेल क्रिएट करनी है जो दिखने में काफी खूबसूरत लगेगी। आप साड़ी के साथ सावन के मौके पर ऐसा हेयरस्टाइल अपनाएं और लोगों से तारीफें पाएं।