Preity Mukhundhan Saree Designs:शादी के बाद हर महिला चाहती है कि वो हर मौके पर खास और खूबसूरत दिखे। ऐसे में अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं, तो साउथ की अदाकारा प्रीति मुकुंदन के साड़ी लुक्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं। प्रीति अपने एलिगेंट और मॉडर्न साड़ी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, जो न्यूली वेड महिलाओं पर बेहद फबते हैं।

पिंक और ब्लू सिल्क साड़ी विद ट्रेडिशनल ज्वेलरी

प्रीति का यह क्लासिक साड़ी लुक्स पारंपरिक होने के साथ-साथ रॉयल भी लगता है।उन्होंने पिंक और ब्लू साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ सेंसुअल लुक क्रिएट किया है। इसके साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी को भी रखा है। न्यूली वेड वुमन इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

ग्रीन कॉटन साड़ी विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज

साउथ इंडियन स्टाइल को ग्लैम टच देने में प्रीति माहिर हैं। बॉटल ग्रीन कॉटन साड़ी को उन्होंने काफी सेंसुअल और ग्लैम तरीके से स्टाइल किया है। ग्रीन चूड़ी, झुमका और नोज पीन से लुक को कंप्लीट किया है। पिया का दिल चुराने के लिए आप इस तरह की साड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं।

ऑरेंज कॉटन साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज

डेली वियर साड़ी को ही अगर ग्लैमरस तरीके से स्टाइल करना है तो फिर साउथ के इस अदाकारा से आइडिया ले सकती हैं। ऑरेंज कलर की साड़ी को उन्होंने ट्रेडिशनल तरीके से पहना है। लेकिन पल्लू को कुछ ऐसे स्टाइल किया है कि कमर फ्लॉन्ट हो रहा है। इसके साथ अदाकारा ने प्रिटेंड ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है।ओपन हेयर और माथे पर बिंदी में वो बेहद हसीन लग रही हैं।

 

View post on Instagram
 

 

प्रीति मुकुंदन (Preity Mukhundhan)का हर साड़ी लुक एक खास मैसेज देता है एलीगेंस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। अगर आप नई-नवेली दुल्हन हैं और परंपरा के साथ स्टाइल को भी बैलेंस करना चाहती हैं, तो ये इन साड़ियों को अपने वार्डरोब में जरूर रखें। इस तरह की साड़ी आपको एक हजार से लेकर 5 हजार के अंदर आ जाएंगी।