सार

Holi Colour Removal Tips: होली खेलने से पहले त्वचा और बालों की देखभाल ज़रूरी है! नारियल तेल, लिप बाम और फुल स्लीव्स कपड़े अपनाएं, ताकि रंग आसानी से निकल जाए और आपकी त्वचा सुरक्षित रहे।

Pre-Holi Skin and Hair Protection: होली खेलना जितना मजेदार होता है, उसके बाद रंग छुड़ाना उतना ही मुश्किल हो सकता है। खासतौर पर गहरे पक्के रंग स्किन और बालों से हटाने में बहुत परेशानी होती है। लेकिन अगर होली खेलने से पहले कुछ बेसिक स्किन और हेयर केयर टिप्स फॉलो कर लिए जाएं, तो रंग आसानी से निकल जाएंगे और आपकी स्किन और बाल भी सुरक्षित रहेंगे। बहुत से लोग होली खेलने से पहले होली प्री टिप्स नहीं अपनाते हैं, जिससे होली खेलने के दौरान स्कीन में गहरा और जिद्दी रंग लग जाता है। ऐसे में आज हम आपको होली खेलने से पहले के कुछ प्री टिप्स बताएंगे, जिससे आपके स्कीन में कितना भी गहरा रंग लग जाए आप उसे आसानी से निकाल पाएंगे।

प्री होली स्कीन केयर टिप्स

1. नारियल या सरसों का तेल लगाएं – स्किन को बनाएं प्रोटेक्टिव शील्ड

  • होली खेलने से पहले चेहरे, हाथ-पैर और गर्दन पर नारियल, सरसों या जैतून का तेल अच्छी तरह लगाएं।
  • यह स्किन पर एक लेयर बनाता है, जिससे रंग सीधे स्किन में नहीं बैठते और आसानी से निकल जाते हैं।
  • एलोवेरा जेल और मॉइश्चराइज़र भी लगा सकते हैं, ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे।

2. बालों में ऑयलिंग जरूर करें – कलर डैमेज से बचें

  • रंगों के केमिकल से बालों को बचाने के लिए सरसों या नारियल तेल से स्कैल्प और बालों की मालिश करें।
  • इससे रंग बालों में नहीं चिपकता और आसानी से निकल जाता है।
  • चाहें तो हेयर सीरम या लीव-इन कंडीशनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. नेल पॉलिश लगाएं – नाखूनों को बचाने का आसान तरीका

  • नाखूनों में रंग न जमने के लिए डार्क कलर की नेल पॉलिश लगाएं।
  • इससे रंग नाखूनों में नहीं बसता और नेल पॉलिश हटाते ही साफ हो जाता है।
  • नाखूनों पर वेसलीन या ऑयल भी लगा सकते हैं।

4. लिप बाम और सनस्क्रीन लगाना न भूलें – डार्क लिप्स और टैनिंग से बचाव

  • होली के रंग होठों और चेहरे की त्वचा को डैमेज कर सकते हैं।
  • होठों पर गहरा लिप बाम या वैसलीन लगाएं, ताकि रंग न चिपके।
  • सनस्क्रीन जरूर लगाएं ताकि धूप और केमिकल रंगों से स्किन टैनिंग न हो।

5. फुल स्लीव्स कपड़े पहनें – स्किन को ज्यादा सुरक्षित रखें

  • बाजू और पैरों की स्किन को बचाने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
  • कॉटन के कपड़े पहनना बेस्ट रहेगा, क्योंकि यह रंगों को जल्दी सोखने से रोकता है।
  • सिर ढकने के लिए दुपट्टा, टोपी या स्कार्फ भी पहन सकते हैं, ताकि बालों और स्कैल्प को सुरक्षित रखा जा सके।