Pratibha Ranta dress idea: लापता लेडीज' की एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा अपने फैशन सेंस से हर बार छा जाती हैं। जानिए कैसे हॉल्टरनेक, ऑफ-शोल्डर और डबल स्ट्रैप ड्रेस पहनकर आप भी पा सकती हैं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक।

Pratibha Ranta dress: लापता लेडीज फेम एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा की एक्टिंग हो या फिर स्टाइल, दोनों ही देखने लायक है। प्रतिभा रांटा अपने स्टाइल से फैंस की तारीफे पाती हैं। हाल ही में प्रतिभा रांटा हॉल्टरनेक कटआउट ड्रेस में नजर आईं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया में एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनें नजर आती हैं। आईए जानते हैं कैसे प्रतिभा रांटा की ड्रेस से आइडिया लेकर खास लुक क्रिएट किया जा सकता है। 

पहनें शॉर्ट पिंक ड्रेस (Wear a short pink dress)

अगर आप बाहर घूमने जा रही हैं तो प्रतिभा रांटा की तरह शॉर्ट पिंक कलर की ड्रेस पहन सकती हैं। आपको कॉटन फैब्रिक में शॉर्ट ड्रेस मिल जाएंगी। अगर आप चाहती हैं तो नी लेंथ ड्रेस भी खरीद सकती हैं। शॉर्ट ड्रेस के साथ कॉटन के जैकेट वियर करें। यह जैकेट भी पतले फैब्रिक के रहते हैं जो गर्मियों में राहत देने का काम करते हैं।

ऑफ शोल्डर ड्रेस डिजाइन

View post on Instagram
 

ऑफ शोल्डर ड्रेस डिजाइन दिखने में काफी सोबर लग रही है। एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि 2 शेड की ड्रेस पहनी है। साथ में ओपन कर्ल हेयर आपके ओवरऑल लुक को चमका देंगे।

डबल स्ट्रेप स्लीवलेस ड्रेस

View post on Instagram
 

डबल स्ट्रेप स्लीवलेस ड्रेस सिंपल और सोबर लुक वाली होती है। आप भी एक्ट्रेस की तरह वन पीस प्लेन या प्रिंटेड ड्रेस खरीदें। साथ में आप हल्की फंकी ज्वेलरी पहन सकती हैं। अगर आपको फिटिंग में प्रॉब्लम हो तो ढीला ड्रेस खरीदने की गलती न करें। कई वेबसाइट में बॉडीकॉन ड्रेस के विभिन्न ऑप्शन मौजूद हैं।