सार

Contrast saree blouses design: अक्सर मैचिंग का हम रोना रोते हैं जब साड़ी पहनकर कहीं जाना होता है। साड़ी का मैचिंग ब्लाउज ही नहीं है, क्या करूं। लेकिन मिसमैच का जमाना आ गया है तो चिंता छोड़िए और ट्रेंड फॉलो कीजिए।

Pranita Subhash Saree blouse Styling: साउथ की खूबसूरत अदाकारा प्रणिता सुभास अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन के लिए जानी जाती हैं। साड़ी और ब्लाउज में वो ट्रेडिशनल से लेकर मॉर्डन लुक क्रिएट करती नजर आती हैं। लाखों लड़कियों को वो फैशन गोल (Fashion Goals) देती हैं। साड़ी के साथ वो मिसमैच ब्लाउज पहनती है जो कि आज के दौर में एक ट्रेंड बन गया है। आइए दिखाते हैं उनके कुछ कॉन्ट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज लुक जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ग्रीन साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज लुक

प्रणिता सुभाष ग्रीन कलर की साड़ी के साथ कई तरह के ब्लाउज को जोड़ती हैं।  डार्क ग्रीन साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन शेड रेड ब्लाउज जोड़ा है। प्लेन साड़ी के साथ गोल्डन जरी वर्क ब्लाउज (Golden Zari Work Blouse) काफी सुंदर लग रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन शिफॉन की साड़ी के साथ पर्पल ब्लाउज पहना है। नूडल्स डीप कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज भी साड़ी को कॉम्पिलेमेंट कर रहा है।

येलो ग्रीन साड़ी के साथ डार्क पर्पल ब्लाउज

येलो ग्रीन साड़ी के साथ साउथ एक्ट्रेस ने डार्क पर्पल ब्लाउज पहना है। पफ स्लीव्स कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज में स्लीव्स के नीचे लेस लगाया गया है जो काफी खूबसूरत लग रहा है। अगर क्लोसेट में ग्रीन कलर की साड़ी है तो फिर मैचिंग के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप ग्रीन के साथ रेड, पर्पल या फिर ब्लैक ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

पिंक साड़ी के साथ लाइट ब्लू ब्लाउज

साउथ की एक्ट्रेस की तरह आप पिंक कलर की साड़ी के साथ भी कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज जोड़ सकती हैं।पिंक साड़ी के साथ आप लाइट ब्लू ब्लाउज, ब्लैक ब्लाउज या फिर व्हाइट ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। सीक्वेंस वर्क ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ भी सुंदर लगेगा।

डार्क ब्लू साड़ी के साथ रेड ब्लाउज

क्सर ये समझ नहीं आता है कि डार्क ब्लू साड़ी के साथ कौन सा कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज सही होगा। आप प्रणिता सुभास के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं। उन्होंने ब्लू सिल्क की साड़ी के साथ गोल्डन शेड की रेड ब्लाउज (Red blouse designs) को पेयर किया है। आप ब्लू साड़ी के साथ ब्लैक, रेड, व्हाइट ब्लाउज भी जोड़ सकती हैं।