सार
Simple Makeup idea: "निशा गुरगैन के विंग्ड आईलाइनर और शिमरी आईशैडो लुक से पाएं परफेक्ट मेकअप! बॉडीकॉन ड्रेस या लाल साड़ी के साथ काजल, आईलाइनर और लिपस्टिक से बनाएं स्टनिंग लुक।"
Nisha Guragain Makeup look: टिकटॉक की सनसनी के रूप में फेमस सेलिब्रिटी निशा गुरगैन से एक से बढ़कर एक मेकअप में पिक्चर्स अपलोड करती हैं। आप भी अगर ऐसा मेकअप लुक करना चाहती हैं तो कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। आईए जानते हैं निशा गुरगैन के खास मेकअप लुक के बारे में।
निशा गुरगैन का विंग्ड आईलाइनर मेकअप लुक (Nisha Guragain's winged eyeliner makeup look)
चाहे आप बॉडीकॉन ड्रेस पहनें या फिर लाल रंग की साड़ी, आप निशा की तरह विंक्ड आईलाइनर लगाकर अपने मेकअप को एनहेंस कर सकती हैं। बेसिक मेकअप करने के बाद आप काले रंग के या फिर कलरफुल आईलाइनर (Colourful Eyeliner) का इस्तेमाल कर आंखों में थिक आईलाइनर मेकअप करें। आप चाहे तो आईलाइनर लगाने के तरीके वीडियो में भी देख सकती हैं।
ब्रॉन्ज मेकअप लुक (Bronze makeup look)
मैटेलिक ड्रेस या फिर मैटेलिक साड़ी के साथ आप ब्रोंज मेकअप (Bronze Makeup) लुक अपना सकती हैं। मेकअप करने के दौरान आपके ब्रान्जर का इस्तेमाल करना होगा जो की सन किस्ड ग्लो देता है। अगर आपको ब्रोंज मेकअप नहीं करना आता तो ऑनलाइन वीडियो की मदद ले सकती हैं।
कलरफुल आईशैडो से जमाएं रंग (Colorful eyeshadow)
सिर्फ लिपस्टिक या काजल लगाकर ही मेकअप पूरा नहीं किया जाता है। आपको आंखों के मेकअप पर भी ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप अपनी आंखों में शिमरी कलर लुक एनहेंस करना चाहती हैं तो पिंक के डार्क शेड की आईशैडो चुनें। यह आपकी आंखों को बड़ा दिखाएंगे और स्टेटमेंट लुक क्रिएट करेंगे।