Makeup Trends: न्यू ईयर पार्टी के लिए कैसा मेकअप चुनें, समझ नहीं आ रहा है तो यहां देखें 2025-26 के मेकअप लुक्स के बारे में, जो आने वाले साल में भी खूब पसंद किए जाएंगे।
न्यू पार्टी का इनविटेशन आ चुका है। ड्रेस भी डिसाइड है लेकिन मेकअप लुक समझ नहीं आ रहा है तो टेंशन लेने की बात बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, 2025-2026 के पॉपुलर ट्रेंड, जिसे पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है। ये एथनिक-वेस्टर्न हर ड्रेस के साथ कमाल लगते हैं, तो चलिए जानते हैं कि Party Makeup Look को गॉर्जियस कैसे बनाया जा सकता है।
हाइलाइटर का इस्तेमाल

वैसे तो मेकअप करने के बाद हाइलाइटर का यूज किया जाता है, लेकिन 2025 में चेहरे डुअल और मैट फिनिश दिने के लिए डुअल हाइलाइटर टेक्निक का इस्तेमाल किया गया, ये नेचुरल ग्लो देते हैं। सबसे पहले Liquid Highlighter को फाउंडेशन में मिलाकर लगाएं,ताकि स्किन चमकती हुई लगे। इसके बाद पाउडर हाइलाइटर, नाक-गालों और क्यूपिड पर लगाएं।
ये भी पढ़ें- चाहिए Long Lasting Makeup? तो करें इन 5 चीजों को फॉलो
मैटेलिक आई

प्लेन आईशैडो से हटकर 2025 में Metallic Eyeshadow को खूब पसंद किया गया। आजकल ब्लैक स्मोकी लुक की बजाय सिल्वर, गनमेट और ब्रिज, एमराल्ड ग्रीन, ब्लू और पर्पल जैसे टोन लाइनर खूब पसंद किए जाते हैं। आप भी ऐसा ही कुछ ट्राई कर न्यू ईयर लुक को सेसी बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Makeup Sale Online: फेस्टिव ऑफर में मेकअप प्रोडक्ट पर मिल रही है भारी छूट, लूट सकते हो तो लूट लो
2026 में कौन सी लिपस्टिक ट्रेंड में है?

यंग गर्ल्स को ड्राई मैट लिप्स अब पसंद नहीं आ रहे हैं। इसकी बजाय ग्लॉसी, प्लम्प औक डीप कलर लिप्स ट्रेंड में हैं। इनमें, रेड-ब्रिक बरगंडी, पर्पल-बेर और न्यूट्रल शेड पसंदीदा है। इसके साथ ही Lipstick Lip Liner संग ग्लॉसी लिप बाम भी मांग भी बढ़ती जा रही है। ये होंठों को हाइड्रेट रखने के साथ स्टनिंग लुक देता है।
विंग आईलाइनर

प्लेन या सोबर लाइन की बजाय 2025 में Double Wing Eyeliner बहुत ट्रेंड में है। इसके साथ कलरफुल लाइनर भी पसंद किए जा रहे हैं। आंखों को बोल्ड कर रही हैं तो ब्लश और लिप्स बिल्कुल न्यूट्रल रखें।
