सार

Net Saree Cleaning: नेट साड़ी को घर पर आसानी से साफ करने के तरीके जानें। साड़ी को खराब किए बिना दाग हटाने और प्रेस करने के लिए हमारे आसान टिप्स का पालन करें।

Easy Way to Clean Net Saree: नेट साड़ी हर महिला के पास होती है लेकिन इस वॉश करना बहुत मुश्किल भरा काम होता है। आप भी नेट साड़ी को अक्सर ड्राई क्लीन के लिए देती हैं तो अब ये बंद कर दीजिए। दरअसल, हम आपके लिए नेट साड़ी साफ करने का आसान तरीका लेकर आए है। जिससे नेट सा नाजुक फैब्रिक खराब भी नहीं होगा और ये आसानी से साफ भी हो जाएगी तो चलिए जानते हैं कैसे।

1) नेट साड़ी घर पर कैसे साफ करें (How to wash net saree at home) 

नेट साड़ी को साफ करने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल नहीं करना है। इससे साड़ी खरीद खराब हो जाती है। आप ठंडे पानी में माइल्ड डिर्जेंट लें। अब नॉर्मल कपड़ों की तरह इसे साफ करें। हालांकि साड़ी को रगड़ना नहीं है। अब इसे हल्के हाथों से निचोड़कर छोड़ दें।

2) साड़ी से दाग छुटाने के ईजी ट्रिक्स (Hacks for remove stain from saree)

अगर नेट साड़ी पर दाग लगा है तो माइल्ड साबुन या फिर स्टेन रिमूवर का यूज करें और हल्के हाथों से रगड़ें। ध्यान रहें ऐसा करते वक्त ज्यादा ताकत नहीं लगानी है वरना साड़ी खराब हो सकती है। अब इसे धोकर सुखाने के लिए डालें। धूप में नेट साड़ी डालने से बचे। इससे रंग फींका पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Black Coffee: डायबिटीज के लिए वरदान या नुकसान ! ब्लैक कॉफी पीने के फायदे, जानें शुगर को कैसे कंट्रोल करें?

3) नेट साड़ी को प्रेस करने का तरीका ( How to iron net saree safely) 

धोने के बाद नेट साड़ी को प्रेस करना भी जरूरी है। अगर आप इसे सीधे स्त्री से प्रेस करती हैं तो फैब्रिक जल सकता है। इसलिए जब भी नेट साड़ी प्रेस करें बीच में पतला कॉटन कपड़ा रकें ताकि साड़ी जल ना। अगर साड़ी में वर्क हैं तो इसे आप उल्टी साइट से आयरन करें।

4) नेट साड़ी को कैसे स्टोर करें (Net saree care and maintenance) 

नेट साड़ी को अगर सही न रखा जाएं तो इसकी चमक चली जाती है। ऐसे में इसे स्टोर करने के लिए कॉटन या मलमल के बैग का इस्तेमाल करें। इसे धूप, नमी वाली जगहों पर बिल्कुल न रखें।

5) बिना धोएं नेट साड़ी कैसे साफ करें ? ( How to clean net saree without washing) 

अगर नेट साड़ी ज्यादा बार नहीं पहनी है तो इसे धोने की जररूत नहीं है। आप इसे क्लीन करने के लिए गार्मेंट स्टीमर का यूज कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- टूटी हुई कुर्सी को कबाड़ में बेंचे नहीं, इन Reuse Idea से करें दोबारा इस्तेमाल