सार

Simple Home Cleaning Hacks & Tips: नमक का इस्तेमाल घर की सफाई में भी बहुत फायदेमंद हो सकता है। जानें कैसे नमक से कास्ट आयरन के बर्तन, कॉफी मग के दाग, कटिंग बोर्ड और किचन स्लैब को आसानी से साफ किया जा सकता है।

Uses of salt in cleaning home naturally: नमक का इस्तेमाल केवल खाने में किया जाता है। अगर इसका प्रयोग ना किया जाए तो अच्छे से अच्छा खाना फींका लगता है लेकिन क्या आप जानते हैं, स्वाद बढ़ाने के साथ नमक घर की सफाई में भी अहम योगदान देता है। इसमें कई एंटीबैक्टीरियल मौजूद होते हैं जो गंदगी से लेकर बदबू को दूर रखते हैं। ऐसे में जानेंगे आप ₹10 के नमक से किन चीजों की सफाई आसानी से कर सकते हैं।

1) कास्ट आयरन के बर्तन कैसे साफ करें? (How to clean cast iron cookware)

कास्ट आयरन के बर्तन बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। अगर इसे सही से साफ ना किया जाए तो इसका निचला हिस्सा खराब हो जाता है। ऐसे में गंदे बर्तन को गरम कर लें फिर इसमें दरदरा नमक डालकर थोड़ी देर स्क्रब करें। आखिर में सूखे कपड़े से पोछ लें।

2) कॉफी मग में लगे दाग कैसे हटाए? ( How to clean coffee mug stains)

चाय और कॉफी के दाग बहुत जिद्दी होते हैं। अगर ये सूख जाएं तो इन्हें हटाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में आप नमक का इस्तेमाल कर कप या फिर मग को साफ कर सकते हैं। थोड़ा सा पानी और दरदरा नमक लेकर मग में डाल दे। फिर दो-तीन मिनट स्क्रब से साफ करें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें।

3) कटिंग बोर्ड की सफाई करने का आसान तरीका ( Easy Way to Clean Cutting Board)

किचन में कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल हर कोई करता हैं,ये काम को और भी ज्यादा आसान कर देता है। सफाई न होने पर इसमें बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। अगर आपको भी कटिंग बोर्ड गंदा लग रहा है तो इसमें दरदरा नमक छिड़कें और फिर नींबू के छिलके की मदद से 2 मिनट तक रगड़े और फिर पानी से धो लें।

4) किचन स्लैब से जिद्दी दाग हटाए ( Kitchen Slab Easy Cleaning Tips)

किचन स्लैब अक्सर गंदा हो जाता है क्योंकि यहां पर खाना बनता है। कई बार मसाले के दाग होते हैं तो कई बार हल्दी टमाटर गिरने के। ऐसे में अगर इसे साफ ना किया जाए तो यह और भी ज्यादा भद्दा दिखने लगता है। आप दरदरे नमक को थोड़े से पानी में डालकर पेस्ट बना लें और फिर इसे स्लैब पर डालकर 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें। बाद में किसी भी ब्रश से रगड़कर साफ कर दे।