क्या आपका गूगल अकाउंट सेफ है? इन 5 टिप्स से सिक्योरिटी को करें पुख्ता
Google account privacy security tips: अपने गूगल अकाउंट की सुरक्षा और प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए आसान कदम जानें। अपने गूगल डेटा को सुरक्षित रखने के लिए सबसे बेहतरीन प्रैक्टिसेस जानें।
- FB
- TW
- Linkdin
)
गूगल अकाउंट की सुरक्षा क्यों ज़रूरी है?
गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं, बल्कि हमारी डिजिटल लाइफ का विंडो है–जीमेल, यूट्यूब, Google Drive, Google Maps, Photos… सब कुछ इससे जुड़ा है। अगर यह अकाउंट हैक हो जाए, तो आपकी निजी जानकारी, फोटोज़ और कॉन्टैक्ट्स सब खतरे में पड़ सकते हैं। इसलिए गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी एकदम टॉप लेवल की होनी चाहिए।
केवल भरोसेमंद पोर्टल और ऐप्स पर लॉग इन करें
हर वेबसाइट या ऐप पर “गूगल से साइन इन करें” का विकल्प होता है, लेकिन सिर्फ विश्वसनीय साइट्स पर ही इसका इस्तेमाल करें।
कैसे पहचानें सुरक्षित पोर्टल
जिस वेबसाइट का URL "https://" से शुरू होता हो। साइट पर सुरक्षा प्रमाणपत्र (SSL Certificate) हो। इसके अलावा Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें।
दो से ज्यादा गूगल अकाउंट बनाएं
प्राइवेसी बढ़ाने का ट्रिक जानें। Primary Account सिर्फ पर्सनल चीज़ों (बैंकिंग, Gmail, ऑफिस मेल) के लिए रखें। Secondary Account ट्रायल साइट्स, नए ऐप्स या असुरक्षित प्लेटफॉर्म्स पर लॉग इन के लिए। इससे अगर सेकेंडरी अकाउंट से कोई डेटा लीक होता है, तो आपकी मुख्य जानकारी सेफ रहती है।
मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) जरूर एक्टिवेट करें
यह एक सुपर सिक्योरिटी फीचर है। पासवर्ड सही डालने के बाद भी अकाउंट में लॉगिन तभी होगा जब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजा गया कोड भी सही हो।
इसके एक्टिव करने के लिए Google Account > Security > 2-Step Verification > Get Started पर जाएं।
SMS, Authenticator App या Physical Key से वेरिफिकेशन जोड़ें।
पासवर्ड मैनेजमेंट और जनरेशन टूल्स का इस्तेमाल करें
मजबूत पासवर्ड ही है पहला सुरक्षा कवच। पासवर्ड में ये ज़रूरी बातें रखें।
12+ कैरेक्टर
बड़े और छोटे अक्षर
स्पेशल कैरेक्टर और नंबर
पासवर्ड जनरेट करने के लिए कुछ 1Password, Bitwarden, Google Password Manager का यूज करें।
समय-समय पर करें सिक्योरिटी चेकअप
Google खुद Security Checkup टूल देता है, जिससे आप जान सकते हैं कि आपका अकाउंट किन-किन डिवाइसेज़ से लॉग इन है। कौन-कौन सी थर्ड पार्टी ऐप्स को एक्सेस दिया है। कौन सा पासवर्ड कमज़ोर या बार-बार उपयोग हुआ है।