सार

Where to buy Muga silk sarees in India: मूगा सिल्क साड़ी की विशेषता है इसकी सुनहरी-पीली चमक और टिकाऊपन। असम के पारंपरिक रेशम से बनी ये साड़ियां खरीदने के लिए जाने खास बाजार। 

Where to Buy Pure Assam Muga Silk Saree: भारत साड़ियों का केंद्र है। बनारसी से सिल्क तक हर राज्य में साड़ी की अनेकों वैरायटी मिल जाएंगे। इन्हें हाथों और रेशम के धागों से तैयार किया जाता है। आज भले दुनिया मॉर्डन हो गई हो लेकिन भारतीय महिलाओं का कोई भी त्योहार ट्रेडिशनल आउटफिट के पूरा नहीं होता है। इन्हीं में से एक है विश्व प्रसिद्ध मूगा सिल्क साड़ी। मूगा सिल्क साड़ी की खासियत है इसमें सुनहरी-पीली चमक दशकों तक बरकरार रहती है।

मूगा सिल्क साड़ी की खासियत (Features of Muga Silk Saree) 

1) मूंगा सिल्क साड़ी खास गोल्डन चमक के साथ आती है। ये जितना पुरानी होती जाती है ये उतनी ही ज्यादा चमकदार दिखाई देती है।

2) टिकाऊपन के मामले में मूंगा सिल्क का कोई जवाब नहीं है। आप चाहे इसे जितनी बार भी धुल लें ये इसका और काम कभी भी खराब नहीं होगा।

3) मूंगा सिल्क साड़ी बनाने के लिए असम के पारंपरिक कपड़े मेखला चादर का इस्तेमाल हो जाता है। ये बहुत खास सिल्क होता है। जिसे सोम नामक पेड़ पर पाला जाता है और उनके कुकून से सिल्क निकलती है, तबजाकर साड़ी बनती है।

मूगा सिल्क साड़ी खरीदने के लिए फेमस दुकानें (Famous shop to buy Muga Silk Saree) 

मूगा सिल्क साड़ी खरीदने के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन कई स्टोर्स मिल जाएंगे लेकिन आप अगर असम या फिर गुवाहाटी जा रहे हैं तो इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें। जहां पर बिल्कुल प्योर मूगा सिल्क खरीद सकते हैं।

1) सुआलकुची

सुआलकुची असम का वो स्थान है, जहां रेशम उद्योग सबसे ज्यादा है। यहां पर फैक्ट्री की कीमतों पर साड़ी खरीद सकते हैं। ये जगह कामरूम जिले में है। जिसकी दूरी गुवाहाटी से 30 किलोमीटर है।

2) गुवाहाटी स्थित सिल्कालय

गुवाहाटी में सिल्कालय फेमस शॉपिंग एरिया है। यहां पर कमला टॉवर, जीएस रोड, गणेशगुरी में मूगा सिल्क खरीदी जा सकती है।

3) मंजू सिल्क सेंटर

पानबाजार की एचबी रोड पर स्थितम मंजू सिल्क सेंटर में मूगा सिल्क साड़ी की बेहतरीन रेंज मिल जाएंगी। यहां पर एक से एक पारंपरिक साड़ी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बाल लंबे हो या कंधे तक छोटे, चुनें असमिया एक्ट्रेस से 4 Fancy Hairstyles Look

मूगा सिल्क साड़ी ऑनलाइन कैसे खरीदें ? (How to Buy Muga Silk Sarees Online?) 

इसके अलावा यदि असम नहीं जा पा रहे हैं तो आप ऑनलाइन भी इस साड़ी को खरीद सकते हैं। सोशल मीडिया पर भारतस्थली, द सिल्क चैंबर, मुगासिल्क जैसे कई प्लेटफॉर्म्स है। जहां पर घर बैठे साड़ी ऑर्डर कर सकते हैं।

मूगा सिल्क साड़ी की कीमत (Muga Silk Saree Price)

भारत में जब बात हैंडलूम साड़ियों की आती हैं तो ये अन्य साड़ियों के मुकाबले बहुत महंगी होती है। मूंगा सिल्क साड़ी की कीमत 3000 से शुरू होकर तीन लाख जाती है। पैसे के साथ साड़ी की क्वालिटी और वर्क भी बढ़ता जाता है।

ये भी पढ़ें- Hacks To Peel Potato: इन तरीकों से 2 मिनट में उबल जाएगा आलू, जानें उबले आलू को छीलने की सिंपल टिप्स, झटपट बनेंगे पराठे-समोसे