Shahnaz Husain Monsoon Skin Care Tips: गर्मी या मानसून के मौसम में स्किन की स्थिति खराब हो जाती है। फेस पर पसीना या नमी की वजह से मुंहासे निकलने लगते हैं। ऑयली स्किन की दिक्कत हो जाती है। आइए जानते स्किन का कैसे ख्याल रख सकते हैं।
Monsoon Skin Care Tips: तेज धूप, गर्म हवा, पसीना और नमी की वजह से गर्मी और मानसून के मौसम में स्किन रफ हो जाती है। चेहरे की चमक खो जाती है। इस मौसम में स्किन ऑयली हो जाती है। सीबम के स्राव के कारण स्किन ड्राई हो जाती है जिससे रेडनेस, खुजली, ब्लैकहेड्स और जलन जैसी दिक्कत सामने आने लगती है। बदलते मौसम में स्किन केयर में भी बदलाव करना चाहिए। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने स्किन के देखभाल के लिए कुछ स्पेशल टिप्स शेयर किए हैं जो आपको सुंदर बनाने का काम करेगी।
स्किन की देखभाल के टिप्स
शहनाज हुसैन बताती है कि मानसून या गर्मी के मौसम में हमेशा लाइट वेट वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट चुनने चाहिए। ऐसे प्रोडक्ट चुनें जो स्किन के पोर्स को बंद न करें।
-एक अच्छी क्वालिटी वाले हर्बल स्किन क्लींजर का इस्तेमाल करें।
-हर दिन 2 स्टेप क्लींजिंग करना चाहिए। पहले ऑयल बेस्ड क्लींजर और फिर फोम बेस्ज क्लींजर का इस्तेमाल करें।
-ऑयल फ्री फ़ॉर्मूलेशन और मैटिफ़ाइंग मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें। ये ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करेगा।
-समर और मानसून में हैवी मेकअप करने से बचें। यह मेल्ट होगा और स्किन के पोर्स को बंद कर देगा।
-सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल ना भूलें।
-पर्याप्त पानी पिएं जो स्किन को भी हेल्दी रखेगा.
- स्किन की क्वालिटी को बढ़ाने वाले डीह्यूमिडिफ़ायर को लगाकर अपने घर के अंदर के वातावरण को अनुकूल बनाएं।
चेहरे को आइस वाटर में डुबोएं और देखें कमाल
शहनाज हुसैन बताती है कि चेहरे पर कूलिंग मास्क लगाएं। इसे रेफ्रिजरेट करने के बाद फेस मिस्ट या स्किन टोनर का उपयोग करें। इसके अलावा एक बाउल में पानी और बर्फ भर लें। फिर उसमें अपने चेहरे को कुछ सेकंड के लिए डुबोएं। ऐसा दो से तीन बार करें। इससे आपके स्किन मुलायम, टोन्ड होंगे। अगर आपका स्किन सेंसेटिव है तो इस प्रक्रिया को ना करें।