- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- स्वर्ग से उतरी लगेंगी अप्सरा, ब्राइडल लुक के लिए चुनें गोल्ड इंस्पायर्ड लहंगा
स्वर्ग से उतरी लगेंगी अप्सरा, ब्राइडल लुक के लिए चुनें गोल्ड इंस्पायर्ड लहंगा
golden lehenga for bridal look: शादी के लिए परफेक्ट गोल्डन लहंगा ढूंढ रही हैं? अंकिता लोखंडे से लेकर ईशा अंबानी तक, इन 7 डिज़ाइन्स से लें इंस्पिरेशन और पाएं रॉयल लुक।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अंकिता लोखंडे का ब्राइडल लहंगा
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी में बेहद खूबसूरत गोल्डन लहंगा कैरी किया था। आप भी उनके लुक को रीक्रिएट करते हुए गोल्ड बेस में गोल्ड जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ डबल चुन्नी कैरी करें।
फिश कट गोल्डन लहंगा
अगर आप अपनी शादी में मॉडर्न लुक अपनाना चाहती हैं, तो गोल्ड बेस में डार्क गोल्ड वर्क किया हुआ फिश कट स्टाइल का लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ सब्यसाची स्टाइल डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज और नेट की गोल्डन चुन्नी पेयर करें।
ईशा अंबानी का गोल्डन लहंगा स्टाइल
ईशा अंबानी की तरह अगर आप अपनी शादी में रईस लगना चाहती हैं, तो गोल्डन सीक्वेंस वर्क किया हुआ स्ट्रेट कट लहंगा और स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्डन कलर की ही चुन्नी लें और डायमंड ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
गोल्डन फर्शी वर्क लहंगा
अगर आप मुस्लिम ब्राइड हैं, तो अपनी शादी में गोल्डन फर्शी वर्क किया हुआ लहंगा पहन सकती हैं। जिसमें व्हाइट कलर के बेस में ऑल ओवर गोल्डन जरी का काम किया हुआ है।
लाइट गोल्ड लहंगा लुक
अगर आप ब्राइट गोल्ड की जगह डल गोल्ड चुनना चाहती हैं, तो इस तरीके का गोल्ड लहंगा चुन सकती हैं। जिसके ऊपर बारीक सिल्वर वर्क की डिटेलिंग की हुई है और नेट की चुन्नी के साथ ही फुल स्लीव्स ब्लाउज है।
अनुष्का शर्मा का गोल्डन लहंगा
अनुष्का शर्मा की तरह आप डार्क गोल्ड बेस में फ्लोरल डिजाइन वाला गोल्डन लहंगा भी चुन सकती हैं। इसके साथ चौड़े स्ट्रैप वाला ब्लाउज और डार्क गोल्ड कलर की चुन्नी पहनकर बेल्ट लगाकर लुक को कंप्लीट करें।
गोल्ड एंड मेहरून कॉम्बिनेशन लहंगा
गोल्डन लहंगे के साथ मेहरून कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप गोल्डन कलर का हैवी वर्क लहंगा ले सकती हैं। इसके साथ एक स्ट्राइप्स वाली मेहरून चुन्नी लें और एक जरी वर्क मेहरून चुन्नी को सिर से कैरी करें।