Konkona Sen Sharma Saree designs: 'मेट्रो इन दिनों' की मूवी में कोंकणा सेन शर्मा अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं। एक्ट्रेस का साड़ी फैशन कमाल का है। यहां पर हम उनके कुछ साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
Konkona Sen Sharma Saree Fashion: कोंकणा सेन शर्मा की एक्टिंग के लाखों लोग कायल हैं। फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज के बाद से उनकी अदाकारी एक बार फिर चर्चा में है। एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी चर्चा का विषय बनता है। वेस्टर्न हो या एथनिक आउटफिट, कोंकणा हर लुक में क्लासिक स्टाइल बिखेरती हैं। खासतौर पर जब बात साड़ी की हो, तो वो उसे कुछ इस अंदाज़ में कैरी करती हैं कि भीड़ में भी अलग नज़र आती हैं। सादगी में स्टाइल कैसे लाया जाए, ये इस अदाकारा से बेहतर कोई नहीं सिखा सकता।
यहां हम अदाकारा के कुछ साड़ी लुक्स दिखाएंगे जो ऑफिस गोइंग गर्ल से लेकर पार्टी में शिरकत करने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं।
ग्रीन साटन सिल्क साड़ी
पेज थ्री की एक्ट्रेस कोंकणा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ग्रीन साटन सिल्क साड़ी में फोटो डालकर लाखों महिलाओं को इंस्पायर्ड कर दिया। साड़ी के पल्लू पर लीव पैर्टन दिया गया था जो काफी सुंदर लग रहा था। स्लीवलेस ब्लाउज और नेचुरल मेकअप से उन्होंने लुक पूरा किया था। सावन के तीज में आप भी इस तरह की साड़ी पहनकर पिया का जिया चुरा सकती हैं।
फ्लावर प्रिंट लाइट ब्लू कॉटन साड़ी
ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए कोंकणा की ये साड़ी डिजाइंस परफेक्ट हैं। लाइटवेट की इस ब्लू साड़ी पर व्हाइट और रेड-पिंक फ्लोरल प्रिंट दिए गए हैं। सोबर लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहन सकती हैं।
ब्लैक साड़ी विद गोल्डन वर्क
कोंकणा सेन की ब्लैक साड़ी लुक भी काफी कमाल की है। अगर आप भी दोस्त की पार्टी में शिरकत करने वाली हैं तो ब्लैक साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें। साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क बहुत ही अच्छे लगते हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2-3 हजार के अंदर मिल जाएंगी।
फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी
फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी जो लोग एजेकुशन फिल्ड में कार्यरत हैं उनके लिए परफेक्ट हैं। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में भी रिक्रिएट कर सकती हैं। दाम की बात करें तो यह 2-3 हजार के अंदर में मिल आ जाएंगी।
प्योर क्रश्ड कॉटन साड़ी
समर और मानसून के मौसम के लिए कोंकणा की ये साड़ी बेस्ट हैं। प्योर कॉटन क्रश्ड साड़ी आपको उमस भरे मौसम में कूल रखेगी। इतना ही नहीं पहनने के बाद ये आपकी पूरी पर्सनालिटी को क्लासिक बना देती है।