सार
क्या आपके गद्दे से बदबू आ रही है? घर पर ही आसान तरीकों से गद्दे की दुर्गंध दूर करें। बेकिंग सोडा, नींबू, टी ट्री ऑयल और एलोवेरा से स्प्रे बनाएं और गद्दे को ताज़ा रखें। जानें गद्दे साफ करने के घरेलू उपाय।”
लाइफस्टाइल डेस्क। घर में अक्सर कुछ चीजे ऐसी होती हैं, जिन्हें हर रोज या फिर महीने में साफ करना पॉसिबल नहीं है। बिस्तर में बिछने वाले गद्दे भी इसी लिस्ट में शामिल है। इनका इस्तेमाल तो रोज किया जाता है लेकिन साफ कभी-कभी। जिस कारण गद्दों में गंदगी और धूल भर जाती है और एक वक्त बात बदबू तक आने लगती हैं। अगर इसे सही समय पर साफ न किया जाये तो बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है। इतना ही नहीं, मेहमानों के साथ एंबरेस फल होता है। कई लोग स्प्रे या फिर रूम प्रेशनर की मदद से बदबू दूर करने की कोशिश करते हैं लेकिन ये ज्यादा देर तक नहीं टिकटी। ऐसे में जानते हैं आप गद्दों से बदबू कैसे दूर कर सकते हैं।
घर पर गद्दों की बदबू कैसे निकालें
बदूब दूर करने के लिए आप इन्हें सबसे पहले धूप में डालें। अगर गद्दा ज्यादा भारी नहीं है तो इसे धुल भी सकते हैं। हालांकि आपको फ्रेंगरेंस वाले स्प्रे की जरूर पड़ेगी। बाहर से खरीदने में ये बहुत महंगे पड़ते हैं हालांकि आप ये स्प्रे घर पर तैयार कर सकते हैं। सबसे पहले नींबू का रस, टी ट्री ऑयल, बेकिंग सोडा एक साथ ले लें। स्प्रे बनाने के लिए पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें। अब टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। इनसब को मिक्स कर एक बॉटल में भर लें और गद्दे पर छिड़के और एक दिन के लिए धूप में डालें। देखें कुछ ही घंटों में गद्दो में मौजूद बैक्टिरिया और बदूब खत्म हो जायेगी।
ये भी पढ़ें- 60 में भी बिना दर्द के दौड़ेंगे आप, Joints मजबूत बनाने के 7 तरीके करें फॉलो
एलोवेरा जेल से तैयार करे स्प्रे
अगर गद्दे महंगे तो आप एलोवेरा जेल की मदद से स्प्रे तैयार कर सकती हैं। सबसे पहले, पहले एक स्प्रे बोतल में एलोवेरा जेल ले लें। इसके बाद उसमें थोड़ा सा पुदीने का तेल, खीरे का तेल और पानी डालकर अच्छी तरह हिला लें। अब स्प्रे तैयार है। फिर गद्दे को धूप में रखकर उस पर तैयार स्प्रे छिड़क दें। ऐसा करने से गद्दे से बदबू नहीं आएगी। इसकी जगह उसमें नई खुशबू आएगी।
ये भी पढ़ें- महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं ये सस्ती चीज है कृति सेनन की खूबसूरती का राज
ये भी पढ़ें- सुबह या रात बच्चों को दूध देने का सही समय क्या? जानें