सार
Coloured Mascara variants: "ब्लैक मस्कारा से हटकर इस बार ट्राई करें कलरफुल मस्कारा! रेड, ब्लू, ग्रीन, पिंक और बरगंडी शेड्स में उपलब्ध ये मस्कारा आपकी आंखों को देगा खास लुक। जानें कौन-सा शेड आपके लिए बेस्ट रहेगा!"
Mascara coloured variants:आईलैशेस को घना दिखाने के लिए लोग मस्कारा का इस्तेमाल करते हैं। मस्कारा लगाने से जहां आई लैश घने और चमकीली दिखती हैं, वहीं कम लेंथ के आईलैशेस खूबसूरत नजर आते हैं। आप मस्कारा की मदद से आईलैशेस को खास लुक भी दे सकती हैं। मेकअप में अगर कुछ खास करना चाहती हैं तो ब्लैक के बजाय कलरफुल मस्कारा का इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं आप किस कलर के कलरफुल मस्कारा का इस्तेमाल आंखों के मेकअप के लिए कर सकती हैं।
Swiss Beauty Craze It's Extraa Dual Non -Flaky Mascara
आप ₹449 रु में रेड फ्लैग, पिंक एडिक्ट,टील वाइब, फीलिंग पर्पल जैसे 4 शेड के मस्कारा ऑनलाइन खरीद सकती हैं। आईमेकअप को खास बनाने के लिए ऑनलाइन प्रोडक्ट सर्च करती रहें। मस्कारा के कलर का चयन आप अपने आउटफिट के हिसाब से करें।
Maybelline New York Lash Sensational Sky High Blue Mascara
बरगंडी हिल्स, ब्लू मिस्ट और वेरी ब्लैक कलर में उपलब्ध मेबलिन न्यूयॉर्क लैश सेशनल स्काई हाई मस्कारा आपकी आंखों को चमका देगा। एक मस्करा ₹799 मिलता है। मस्कारे के साथ मिलने वाला फ्लैक्स टावर ब्रश बेहद फ्लेक्सिबल है जो कि आसानी से आपकी आईलैश को कलर करता है।
ColourBurst Tripple Lash
हल्के मेकअप के साथ अपनी आंखों को खास लुक देना चाहती हैं तो वह आप कलरफुल मस्कारा जरूर ट्राई करें। आपको कलर बर्स्ट ट्रिपल लाश मस्कारा में तीन कलर मिल जाएंगे। इसमें पिंक, ग्रीन और ब्लू कलर के मस्कारा को खरीदे और डिफरेंट कलर की ड्रेस के साथ ट्राई करके देखें। एक मस्कारे की कीमत ₹999 है।
रमजान में फूल नहीं चुनें पत्तियों की डिजाइन वाले 6 सूट, जाएंगी खूब खिल
कलरफुल मस्कारा आंखों में कैसे लगाएं (How to apply colorful mascara to eyes)
मस्करा को आंखों में अच्छी तरह से लगाना भी एक ट्रिक होती है। आप मस्कारा को होरिजेंटल डायरेक्शन में लगाएं। अगर आप आंखों को भीतरी तरफ लैश में अंदर भी मस्कारा लगाएंगी तो आंख बड़ी दिखेगी। कलरफुल मस्कारा पूरी आईलैश में नहीं लगाना चाहती हैं तो कॉर्नर में थोड़ी सी आईलैश को कलरफुल बना सकती हैं।
और पढ़ें: समर वियर हो या ऑफिस के लिए पहनें V-Neck Dress और दिखें स्टाइलिश