सार

Benefits of Alum: फिटकरी सिर्फ आफ्टर-शेव ही नहीं, सेहत का खजाना भी है! बालों से लेकर यूरिन इंफेक्शन तक, इसके कई फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे। झुर्रियों से लेकर पसीने तक, सबकी छुट्टी कराए फिटकरी का पानी।

Benefits of Alum: फिटकरी सदियों से भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले आफ्टर-शेव सॉल्यूशन में से एक रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई अन्य औषधीय लाभ भी हैं? वैसे तो आयुर्वेद में इसके कई उपयोग बताए गए हैं, जिसमें तमाम तरह की बीमारियों को ठीक करना भी शामिल है क्योंकि इसमें पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फेट होता है। इसके अलावा लोग इसे पानी में मिलाकर अपने घरों की सफाई करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। फिटकरी बालों, दांतों और त्वचा के लिए भी कमाल की है और कोरोना काल में लोगों ने इसका खूब इस्तेमाल किया और उन्हें इसके फायदे भी मिले हैं। माना जाता है कि फिटकरी के पानी का सेवन करने से आपको वायरस के संक्रमण की संभावना कम हो जाती है। आज हम आपको इसके कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं।

सिर करता है साफ

गर्मियों में सिर पर गंदगी और प्रदूषण का खतरा रहता है, जिसकी वजह से जूं और सिर से बदबू आने जैसी समस्याएं होती हैं। जूं और गंदगी साफ करने के लिए फिटकरी सबसे अच्छा उपाय है। इसके लिए फिटकरी को रातभर पानी की बाल्टी में डालकर रखें। फिर सुबह उसी पानी से अपने बाल धो लें। इस तरह फिटकरी के रासायनिक गुण पानी में मिलकर आपके बालों को पूरी तरह से साफ कर देंगे और जुओं से भी छुटकारा दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें- Houseplants That Clean Air: प्रदूषित हवा से हैं परेशान तो घर में लगाएं ये 10 पौधे, होगा वातावरण शुद्ध

झुर्रियां

अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगी हैं, तो रोज सुबह फिटकरी के पानी से चेहरे को साफ करें और रोज रात को फिटकरी से मसाज करें। इससे झुर्रियां या उसके बाद झुर्रियां पड़ने की संभावना खत्म हो जाएगी। आप कपड़े के एक बड़े टुकड़े को फिटकरी के पानी में डुबोकर उससे अपने चेहरे को धीरे-धीरे साफ भी कर सकते हैं। कुछ देर बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाती है।

पसीना कम करता है

फिटकरी पसीने को नियंत्रित करने में भी मददगार हो सकती है। अगर आपको बहुत पसीना आता है, तो फिटकरी के पानी से नहाएं और आपको जल्द ही फर्क नजर आएगा। यह आजकल ज्यादातर डियोड्रेंट में भी मौजूद होता है क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- करी पत्ता से किचन होगा चकाचक साफ ! जानें Cleaning के आसान तरीके

मसूड़ों से खून आना

मसूड़ों से खून आने की समस्या के लिए भी फिटकरी रामबाण इलाज है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी के पानी से कुल्ला करें और आपको परिणाम नजर आएंगे। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और यह दांत दर्द और सांसों की बदबू से भी राहत दिलाती है।

यूरिन इंफेक्शन से राहत

गर्मियों में अक्सर महिलाओं को यूरिन इंफेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसा ज्यादातर डिहाइड्रेशन और शरीर में पानी की कमी के कारण होता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए दिन में दो बार फिटकरी के पानी से अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ करें। इसके अलावा, नियमित रूप से फिटकरी के पानी से नहाने से भी आपको कुछ हद तक राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- खाली कोनों का करें सही इस्तेमाल, जानें बेडरूम को सजाने के 9 तरीके