सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप इस दिन को खास बनाना चाहती हैं, तो आप अपने पार्टनर के साथ पहाड़ों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आपको शांति, रोमांस और नेचुरल ब्यूटी का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं यह हिल स्टेशन।
मनाली
इस समय घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का मनाली बेस्ट ऑप्शन है। यहां पर आप पहाड़ में ठंडी हवाओं का मजा लें और मॉल रोड में शॉपिंग का आनंद लें। इस समय मनाली में दुनियाभर के टूरिस्ट घूमने आ रहे हैं। यहां कि ट्रिप आप कम से कम 3-4 दिन की प्लान करें।
Rose Day पर GF को दें सरप्राइज ! घूमें दिल्ली NCR के पास स्थित ये 5 जगहें
मसूरी
अगर आप इस वेलेंटाइन पर पहाड़ों में घूमना चाहती हैं, तो उत्तराखंड का मसूरी घूमने लायक है। यहां पर आप मॉल रोड को घूम सकते हैं। यहां का सनसेट और सनराइज देखने लायक है।
नैनीताल
नैनीताल में इस समय हल्की ठंड पड़ रही है। यहां के खूबसूरत सीन्स और ठंडी हवाएं से आपको काफी सुकून मिलेगा। यहां पर बोटिंग के अलावा और भी कई एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
दार्जिलिंग
वेलेंटाइन डे को आप दार्जिलिंग में सेलिब्रेट कर सकती हैं। यहां का मौसम आपको बहुत सुकून भरा पल देगा। इसके साथ ही आप वहां की टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं। साथ ही आप यहां पर टाइगर हिल्स और बटरफ्लाई पार्क भी जा सकते हैं।
Valentine Week में रोमांस का परफेक्ट प्लान! पार्टनर संग एक्सप्लोर करें 5 प्लेस
श्रीनगर
श्रीनगर की खूबसूरत किसी से छुपी नहीं है। वेलेंटाइन डे को अगर आप श्रीनगर में मनाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह परफेक्ट है। यहां आप हाउसबोट्स में रह सकते हैं। इसके साथ ही आप डल झील में शिकारा की सवारी और मुगल गार्डन भी घूम सकते हैं।
सोनमर्ग
जम्मू और कश्मीर का सोनमर्ग में बर्फ से ढके पहाड़ हैं। यहां पर खूबसूरत नदियों को देख सकते हैं। इसके साथ ही आप कई एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
और पढ़ें..
Valentine Day + गोवा का परफेक्ट कॉम्बो ! पार्टनर को घुमाएं 5 Offbeat Destination