सार

लाटीना मेकअप से पाएँ बोल्ड और ग्लैमरस लुक! जानिए कैसे करें ये मेकअप और इसके लिए क्या चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क: मेकअप इंडस्ट्री में आए दिन नए-नए ट्रेंड्स और मेकअप टेक्निकल आती रहती है। कुछ समय पहले एचडी और एयरब्रश मेकअप का बहुत चलन था और पिंकिश मेकअप का चलन भी यंग गर्ल्स के बीच खूब है। लेकिन अब इन सब मेकअप को टक्कर देने के लिए अमेरिका का लैटिना मेकअप खूब चलन में है, जो आपको बोल्ड, ग्लैमरस और स्टनिंग लुक देता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं यह लैटिना मेकअप है क्या और कैसे आप इसे कर सकते हैं।

क्या होता है लैटिना मेकअप

लैटिना मेकअप एक खास मेकअप स्टाइल है, जो लैटिन अमेरिका की महिलाएं खूबसूरत और ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए करती हैं। यह मेकअप बहुत ज्यादा हाइलाइटेड होता है, जिससे bold, sultry और Glossy लुक मिलता है। इस मेकअप में अंडरटोन स्किन, डिफाइंड ब्राउज, बोल्ड लिप्स और ड्रैमेटिक आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता है।

लैटिना मेकअप की खासियत

  • लैटिना मेकअप में अंडरटोन यानी कि आपकी स्किन टोन से एक या दो शेड नीचे फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है।
  • फाउंडेशन के बाद लैटिना मेकअप में फेस को शेप और स्ट्रक्चर्ड लुक देने के लिए कंटूरिंग का खास ख्याल रखा जाता है। डार्क कलर के कंटूर से एक-एक फीचर को शार्प किया जाता है।
  • ब्रॉन्जर और हाइलाइटर का इस्तेमाल कर स्किन को ब्रोंज और ग्लोइंग बनाया जाता है।
  • घनी और शार्प आइब्रो की फिलिंग की जाती है। स्मोकी आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और फॉल्स लैशेस लगाए जाते हैं, जिससे आंखों को ड्रैमेटिक लुक मिलता है।
  • लैटिना मेकअप में बोल्ड लिप कलर का इस्तेमाल किया जाता है। आप रेड, डीप ब्राउन या न्यूड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा कर सकते हैं।
  • लैटिना मेकअप में मैट प्रोडक्ट्स की जगह ग्लॉसी और हाइड्रेटेड फिनिश दी जाती है। ऐसे में आप जो भी प्रोडक्ट चुने वह क्रीम बेस और ग्लॉसी फिनिश में चुनें।

ये भी पढ़ें- जया बच्चन का OOPS moment बना स्टाइल स्टेटमेंट, फट से कॉपी करें LOOK

कॉलेज में लगेंगी Classy Queen, राशा को छोड़ पहनें Riva Arora सी Dress

यह लोग कर सकते हैं लैटिना मेकअप

लैटिना मेकअप वार्म अंडरटोन स्किन वाली महिलाओं पर बहुत सूट करता है। जो लोग ग्लैमरस और बोल्ड लुक प्रेफर करते हैं उनके लिए यह मेकअप परफेक्ट होता है। यह मेकअप फेस्टिव लुक, डेट नाइट और पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।

लैटिना मेकअप के लिए जरूरी प्रोडक्ट

लैटिना मेकअप के लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी का प्राइमर, फुल कवरेज फाउंडेशन, कंसीलर-कंटूर, ब्रोंजर, हाइलाइटर, स्मोकी आईशैडो पैलेट, विंग्ड आईलाइनर, वॉल्यूम वाला मस्कारा या फॉल्स लैशेस और बोल्ड लिप कलर की जरूरत होती है।

और पढ़ें- शॉर्ट हो या लॉन्ग हेयर, खूब जचेंगे Preity Zinta के ये 5 Hairstyle