सार
Fashion Hacks: ज्यादातर महिलाओं को नेल पॉलिश लगाना बहुत पसंद होता है। इस चक्कर में वो एक साथ कई नेल पॉलिश खरीद लेती हैं और कई बार वो सूखकर बिना इस्तेमाल किए ही बर्बाद हो जाती हैं। दरअसल, नेल पॉलिश कई वजहों से सूख सकती है, जैसे ढक्कन ठीक से टाइट न किया गया हो, सही तरीके से स्टोर न किया गया हो या नेल पेंट की क्वालिटी खराब हो। ऐसे में अक्सर महिलाएं सूखी हुई नेल पॉलिश को फेंक देती हैं। लेकिन क्या हो अगर आपकी पसंदीदा नेल पेंट सूख जाए? आइए, हम आपको बताते हैं कि आप सिर्फ 5 मिनट में सूखी नेल पॉलिश को कैसे ठीक कर सकती हैं।
सूखी नेल पॉलिश को ऐसे ठीक करें
सबसे पहले एक बर्तन में एक गिलास पानी भरकर उसे गैस पर उबालें। जब पानी उबल जाए तो उसके ऊपर जालीदार बर्तन रख दें।
ये भी पढ़ें- धनिया की चटनी नहीं बनाएं बालों के लिए पैक, सालों से जमे डैंड्रफ का होगा खात्मा
अब इस जाली पर नेल पॉलिश की बोतल रखें और उसे ढक दें। इस प्रक्रिया में पानी से निकलने वाली भाप की वजह से नेल पॉलिश पिघलने लगेगी। करीब 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें और नेल पॉलिश की बोतल निकाल लें। अब आपकी नेल पॉलिश फिर से नई जैसी हो जाएगी और आसानी से लगाई जा सकेगी।
अन्य आसान तरीके
- एक कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें नेल पॉलिश की बोतल (ढक्कन को कसकर बंद करके) डालें। इसे कुछ देर के लिए ढककर रखें। कुछ देर बाद पेंट की कंसिस्टेंसी सही हो जाएगी।
- बाजार में नेल पॉलिश थिनर आसानी से मिल जाता है। सबसे पहले नेल पेंट को अच्छे से हिलाएं, फिर उसमें थिनर की 2 से 3 बूंदें डालें और फिर से अच्छे से मिला लें। इससे नेल पॉलिश फिर से लिक्विड में बदल जाएगी।
ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: क्या होगा अगर 15 दिन लगा लिया जाए फिटकरी और नारियल का तेल?
- नेल पॉलिश को हमेशा सामान्य कमरे के तापमान पर रखें। अगर मौसम बहुत गर्म है, तो इसे ठंडी जगह पर रखें।
- नेल पॉलिश लगाते समय पंखा बंद रखें, क्योंकि हवा के सीधे संपर्क में आने से पेंट जल्दी सूखने लगता है।
- इन आसान तरीकों की मदद से आप अपनी पुरानी और सूखी नेल पॉलिश को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बना सकती हैं और आपको इसे फेंकना भी नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: रात को सिरहाने रख लें ये फूल+पत्ता, चमक जाएगी किस्मत