सार

कुंभ मेले में बच्चों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें? बच्चों के साथ कुंभ मेला यात्रा के लिए ज़रूरी सुझाव, खोया-पाया केंद्र की जानकारी, और सुरक्षित यात्रा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स यहाँ पढ़ें।

ट्रैवल डेस्क। महाकुंभ (Maha Kumbh) की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है। संभावना है इस बार कुंभ मेले में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे। ऐसे में भीड़ पर काबू पाने और कोई भी अनहोनी से बचने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। जगह-जगह पुलिस और जवानों की तैनाती की गई है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाआयोजन में आप भी बच्चों के साथ जाने की प्लानिंग बना रहे हैं तो थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है। अक्सर देखा जाता है, मेले में बच्चे गुम जाते हैं। ऐसे में कुछ चीजों को ध्यान में रखते हुए इस तरह की परिस्थितियों से बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में इटली के 3 दोस्त: एमा,स्टीफेनो और पीटरों बोले,ऐसा दृश्य पहली बार देखा

कुंभ मेले में बच्चों का ध्यान कैसें रखें ?

1) अगर बच्चे ज्यादा छोटे हैं तो भीड़भाड़ वाली जगह पर जानें से बचना चाहिए। अगर जा भी रहे हैं तो हर वक्त उनका हाथ पकड़े रहे। इतना ही नहीं समय पर समय पर देखते भी रहे और उन्हें समझाएं कि कुछ भी हो जाए हाथ नहीं छोड़ना है।

2) मेले में कई बार ऐसी स्थित है, अंजान में बच्चा अलग हो जाता है। इससे बचने के लिए हमेशा बच्चे के बैग या फिर कपड़ो में अपना या परिवार के किसी सदस्य का नंबर और पता लिख दें, ताकि अगर बच्चा किसी को मिलता है तो वह उसे पुलिस स्टेशन तक पहुंचा सके या फिर आपको फोन कर सके।

3) मेले में जाने से पहले बच्चों को जरूर समझाएं। यदि ऐसी स्थिती आती है तो किसी अंजान शख्स के साथ जाने की बजाय आसपास मौजूद पुलिस की सहायता लें। अगर कोई अंजान शख्स उसे ले जाने की कोशिश करता है तो लोगों से मदद मांगे।

4) कुंभ मेले में राज्य सरकार द्वारा खोया पाया केंद्र स्थापित किया गया है। जिसके कुल 25 भागों में बांटा गया है। ऐसे में समय जाया किये बिना आप यहां जाए और बच्चे की तलाश कर रहें। मेले के पास भी ऐसी सुविधा आपको मिल जायेगी।

5) जब भी बच्चों के साथ यात्रा करें तो जाने से पहले एक मीटिंग प्वाइंट डिसाइड करें। अगर खोते हैं तो कहां मिलना है। कोशिश करें वो जगह ऐसी हो जिसे बच्चे से लेकर बड़े सभी आसानी से पहचान पाएं।

6) जब भी बच्चों के साथ ट्रिप प्लान करें, कोशिश करें कि कम भीड़भाड़ वाली जगह हो। ताकि बच्चे भी तनाव से दूर रहकर एन्जॉय कर सकें। अगर जा भी रहे हैं तो घूमने और वहां होने वाली भीड़भाड़ के बारे में पहले से पता कर लें तभी बच्चे को साथ ले जायें।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: यमुना की लहरों पर जलती रोशनी! रात में होगा लेजर शो का अद्भुत नज़ारा

ये भी पढ़ें- कुंभ में मिट्टी और गोबर का हो रहा बड़ा कारोबार, महिलाएं ऐसे कमा रही लाख रुपए!