महाकुंभ 2025 से वापस लौटते समय अपने साथ ले आएं ये 5 चीजें
लाइफस्टाइल डेस्क: महाकुंभ से पवित्र मिट्टी, रुद्राक्ष माला, तुलसी के पत्ते, शिवलिंग, धार्मिक पुस्तकें और त्रिवेणी संगम का जल लाना बेहद शुभ माना जाता है। ये वस्तुएं घर में सकारात्मकता और समृद्धि लाती हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रज या मिट्टी
अगर आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे हैं, तो गंगा घाट के किनारे से वहां की पावन मिट्टी को जरूर लेकर आएं। इस मिट्टी का इस्तेमाल आप घर में तुलसी के पौधे में या एक लाल रंग की पोटली में बांधकर मंदिर में रख सकते हैं।
रुद्राक्ष या तुलसी की माला
महाकुंभ गए तो वहां से रुद्राक्ष या तुलसी की माला जरूर लेकर आएं। हिंदू धर्म में इस माला को बहुत पवित्र माना जाता है, इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है और अगर आप तुलसी और रुद्राक्ष की माला धारण करते हैं, तो मन भी शांत रहता है।
तुलसी का पत्ता
त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद अगर आप बड़े हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, तो यहां पर पंडित जी आपको तुलसी के पत्ते जरूर देंगे। इन तुलसी के पत्तों को अपने साथ घर लेकर जरूर आएं। इन्हें लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना शुभ माना जाता है।
ये भी पढे़ं- परिवार के साथ महाकुंभ की यात्रा? IRCTC पैकेज संग प्लान करें ट्रिप
महाकुंभ 2025 : अब तक कितने श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा सुन उड़ जाएंगे होश!
शिवलिंग, धार्मिक पुस्तक या पूजा का सामान
महाकुंभ मेले से आप अपने घर के लिए शिवलिंग लेकर आ सकते हैं या कोई भी धार्मिक पुस्तक, पूजा का सामान जैसे- शंख, घंटी आदि लाना बहुत शुभ माना जाता है।
पवित्र नदियों का जल
त्रिवेणी संगम से पवित्र नदी का जल आप किसी बोतल या कुप्पी में भरकर अपने घर ला सकते हैं और इस जल का छिड़काव अपने घर के चारों ओर करें, इससे सुख समृद्धि घर में आती है और नेगेटिविटी दूर होती है।
और पढ़ें- इस बार 8000 साधुओं को दी जाएगी नागा पदवी, जानें कितना करना पड़ता है इंतजार