सार
Summer safety tips for gas cylinder: गर्मी में LPG सिलेंडर फटने का डर? ये आसान टिप्स अपनाएं और सुरक्षित रहें! आग लगने पर घबराएं नहीं, ऑक्सीजन सप्लाई बंद करें।
LPG Cylinder Blast In Summer: गर्मियों में हीट और टेंपरेचर बढ़ जाने के कारण घरों में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने की घटनाएं तेजी से बढ़ जाती हैं और कई बार तो हादसा इतना भीषण होता है कि लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसे में अगर घर में आप LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे फटने से बचाने के लिए आपको किन हैक्स (LPG cylinder blast safety tips) का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर खुदा ना खस्ता कोई अनहोनी हो जाए, तो उस समय पैनिक ना होने की जगह आपको क्या करना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं।
गैस सिलेंडर में लगी आग को कैसे बुझाएं (How to prevent gas cylinder explosion in summer)
इंस्टाग्राम पर experimentbhaiya नाम से बने पेज पर गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के हैक शेयर किए गए हैं। इस वीडियो में बताया गया है कि एलपीजी सिलेंडर में आग लगने पर कभी भी इसे पानी से नहीं बुझाएं, क्योंकि इससे ये गैस पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में तोड़ देगी। इससे आग और बढ़ जाएगी। आग बुझाने का सबसे आसान तरीका है ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर देना, जब गैस सिलेंडर में आग लगती है, तो बीच में छोटा सा गैप नजर आता है। आप इस गैप को उंगली से दबाकर गैस को आसानी से बंद कर सकते हैं, इससे आग बुझ जाएगी।
अगर गैस सिलेंडर के नॉब में आग लगी है, तो इसे बुझाने के लिए एक कंबल या गीला कपड़ा लेकर इसके चारों तरफ लपेटें। ऐसा करने से आग तुरंत बंद हो जाएगी, क्योंकि ऑक्सीजन सप्लाई इसमें नहीं होगी। अगर आपके पास जल्दबाजी में गीला कंबल या कपड़ा ना हो, तो आप गैस सिलेंडर के ऊपर एक बाल्टी या ड्रम भी रख सकते हैं। इससे भी गैस सिलेंडर की आग बुझ जाएगी।
LPG सिलेंडर फटने से कैसे बचाएं (Summer safety tips for gas cylinder)
- सिलेंडर को कभी भी सीधी धूप या बंद गर्म जगह पर ना रखें। इसे किचन में ऐसी जगह रखें जहां से हवा आती-जाती हो।
- गर्मी के दिनों में एक दो बार सिलेंडर पर हल्का पानी छिड़कने से उसका तापमान कंट्रोल में रहता है और आग लगने से बचाया जा सकता है।
- एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से बचाने के लिए इसे हर 5-6 महीने में चेक करते रहे। गैस पाइप और रेगुलेटर की जांच करवाएं और जरूरत पड़े तो तुरंत बदलें।
- अगर आपके गैस सिलेंडर या स्टोव में से गैस लीक हो रही है, तो साबुन वाले पानी से चेक करें। अगर बबल बने या लीक हो, तो गैस बंद करके तुरंत एजेंसी को बताएं।
- हमेशा ISI सर्टिफाइड पाइप, रेगुलेटर और चूल्हा ही इस्तेमाल करें।