How do make nail polish last longer: क्या आप जानती हैं कि नेलपॉलिश लगाने के भी कुछ नियम होते हैं? लापरवाही से नेलपॉलिश लगाने से नाखूनों को नुकसान पहुंच सकता है। कुछ आसान टिप्स जानें, जिनसे आपकी नेलपॉलिश लम्बे समय तक टिकी रहेगी।

सुन्दर और सजे हुए नाखून किसे पसंद नहीं होते? हर महिला नेलपॉलिश लगाकर अपने हाथों और पैरों के नाखून सजाना पसंद करती है। लेकिन, समस्या ये है कि नेलपॉलिश कुछ ही दिनों में उतरने लगती है। बार-बार नेलपॉलिश बदलना भी झंझट भरा होता है। नेलपॉलिश को लम्बे समय तक टिकाए रखने के लिए सिर्फ नेलपॉलिश लगाना ही काफी नहीं है, बल्कि नाखूनों की देखभाल और तैयारी भी जरूरी है। इस लेख में हम नाखूनों की देखभाल और नेलपॉलिश को लम्बे समय तक टिकाए रखने के कुछ आसान तरीके बताएंगे।

1- पुरानी नेलपॉलिश सही तरीके से हटाएं

रूई के फाहे पर थोड़ा सा रिमूवर लगाकर पुरानी नेलपॉलिश को पूरी तरह से हटा दें। ध्यान रखें कि आपके नाखून सूखे ना रहें।

2- नाखूनों को साफ करें और शेप दें

टूटे हुए या ज्यादा लम्बे नाखूनों को काटकर उन्हें एक जैसा शेप दें। फिर अपने हाथों को 5-10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोएं, ताकि क्यूटिकल नरम हो जाएँ।

3- क्यूटिकल की देखभाल करें

क्यूटिकल पुशर की मदद से क्यूटिकल को धीरे-धीरे पीछे धकेलें। क्यूटिकल को कभी ना काटें, इससे इंफेक्शन हो सकता है।

4- बेस कोट लगाएं

साफ और सूखे नाखूनों पर एक पतली परत बेस कोट की लगाएं। इससे नेलपॉलिश लम्बे समय तक टिकी रहती है और नाखूनों पर दाग-धब्बे नहीं पड़ते।

5- नेलपॉलिश सही तरीके से लगाएं

पहले एक पतली परत लगाएं। नाखून के बीच में एक बार, फिर दोनों किनारों पर लगाकर तीन स्ट्रोक में रंग लगाएं। नाखून के किनारे पर ब्रश चलाकर एक सील बनाएं।

6- टॉप कोट लगाएं

रंग के ऊपर टॉप कोट लगाने से नेलपॉलिश चमकदार और टिकाऊ बनती है। नेलपॉलिश की हर परत के सूखने के बाद ही अगली परत लगाएं।

नाखूनों की देखभाल के तरीके

क्यूटिकल ऑइल का इस्तेमाल: रोजाना क्यूटिकल ऑइल लगाने से नाखून हाइड्रेटेड और मजबूत रहेंगे।

ग्लव्स पहनें: घर का काम करते समय ग्लव्स पहनें ताकि नेलपॉलिश ना उतरे।

हाथों को मॉइस्चराइज करें: शिया बटर या कोको बटर वाला हैंड क्रीम इस्तेमाल करने से हाथ मुलायम और कोमल रहेंगे।

एक्सफोलिएशन: हल्के बॉडी स्क्रब से समय-समय पर हाथों को स्क्रब करें। इससे मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं और हाथ ज्यादा चमकदार दिखते हैं।