सार
Agrata Sharma bridal lehenga look: कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी की तस्वीरें वायरल! दुल्हन के लाल लहंगे से लेकर मेहंदी, हल्दी और कॉकटेल के लिए अलग-अलग लहंगों के डिज़ाइन देखें।
Agrata Sharma Wedding Pictures: सोशल वर्कर और फेमस कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध गई हैं। उदयपुर के लीला पैलेस में उन्होंने 2 मार्च को शादी की और 5 मार्च को दिल्ली में उनका रिसेप्शन रखा गया। अपनी शादी में अग्रता ने लाल रंग का जोड़ा पहना और दुल्हन के रूप में कुमार विश्वास की बेटी (Kumar Vishwas daughter Agrata Sharma wedding) बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने ब्राइडल लहंगे को लेकर कंफ्यूज हैं, तो चलिए हम आपको दिखाते हैं, अग्रता शर्मा के चार लहंगा लुक्स जिन्हें आप अपने संगीत से लेकर कॉकटेल और रिसेप्शन पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
अग्रता शर्मा का ब्राइडल लहंगा लुक (Agrata Sharma Bridal Look)
अग्रता शर्मा के ब्राइडल लहंगे की बात करें तो उन्होंने पेस्टल कलर को छोड़कर ट्रेडिशनल लाल रंग का लहंगा चुना। जिसके ऊपर लाइट गोल्डन कलर का हैवी सिरोस्की वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने डबल चुन्नी कैरी की। एक नेट की हैवी चुन्नी को फ्री हैंड लेकर शोल्डर पर पिनअप किया और उसके साथ दूसरी चुन्नी को सिर से लेकर पहना। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कुंदन की ज्वेलरी और शीश पट्टी लगाकर एकदम ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक अपनाया।
मेहंदी में पहनें अग्रता सा रस्ट ग्रीन लहंगा (Green lehenga for Mehendi function)
अगर आप अपनी मेहंदी पर डार्क ग्रीन की जगह पेस्टल ग्रीन लहंगा पहनना चाहती हैं, तो अग्रता शर्मा की तरह प्रिंटेड ग्रीन और ब्लू लहंगा चुन सकती हैं। जिसके साथ मेहंदी ग्रीन कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और जॉर्जेट की चुन्नी है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सिंपल सा चोकर सेट पहना हैं।
कॉकटेल पार्टी में पहनें इंडो-वेस्टर्न लहंगा (Navy Blue lehenga for cocktail party)
अगर आप अपने संगीत या कॉकटेल फंक्शन में इंडो वेस्टर्न लहंगा चुनना चाहती हैं, तो प्लेन जॉर्जेट का नेवी ब्लू फ्लेयर लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ मॉडर्न लुक के लिए डबल स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज पहनें। इस तरह के लहंगे पर आपको चुन्नी पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
हल्दी में पहनें अग्रता शर्मा सा फ्लोरल प्रिंट लहंगा (Rust yellow lehenga for Haldi)
हल्दी के फंक्शन में आप लाइटवेट और सटल कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं, तो रस्टी येलो फ्लोरल प्रिंट लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज और प्लेन फ्लोरल प्रिंट चुन्नी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।