- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Personality Test: व्यक्ति के बैठने का तरीका खोलेगा सारे राज, आप भी करें ये टेस्ट
Personality Test: व्यक्ति के बैठने का तरीका खोलेगा सारे राज, आप भी करें ये टेस्ट
Personality Tips in Hindi: बैठने के अंदाज से जानिए किसी का भी व्यक्तित्व! पैरों को क्रॉस करना, सीधे रखना या मोड़ना, सब कुछ बताता है आपके बारे में। क्या आप भी जानना चाहते हैं राज़?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
How to know personalities: आपकी पर्सनालिटी में बोलचाल और रहन-सहन का अहम रोल होता है। आपके बोलने और बैठने के तरीके का आपके व्यक्तित्व पर खास असर पड़ता है। इससे सामने वाला कुछ ही समय में पता लगा सकता है कि आप किस तरह के इंसान हैं। अगर आप भी किसी व्यक्तित्व के बारे में जानना चाहते हैं तो उनके बैठने के तरीके पर ध्यान दें, इससे आपको पता चलेगा कि सामने वाले का स्वभाव कैसा है।
एड़ियों को क्रॉस करके बैठना
अगर कोई व्यक्ति पैरों को क्रॉस करके बैठने की बजाय सिर्फ एड़ियों को क्रॉस करके बैठता है तो इसका मतलब है कि वह खुद को छिपा रहा है। उसे अपनी असलियत उजागर होने का डर रहता है।
पैर पर पैर चढ़ा कर बैठना
वहीं, अगर कोई एक पैर को दूसरे पर रखकर बैठता है, तो इसका मतलब है कि वह असुरक्षित है। वहीं, जो लोग अपने पैरों को मोड़कर बैठते हैं, उनका रवैया बहुत आक्रामक (aggressive attitude) होता है।
दोनों पैरों को खोलकर बैठना
वहीं, जो व्यक्ति दोनों पैरों को खोलकर बैठता है, वह बहुत खुले विचारों वाला व्यक्ति हो सकता है। उसे किसी की परवाह नहीं होती। वह अपनी बात पर अड़ा रहता है।
पीठ और पैर सीधी करके बैठना
अगर आप अपनी पीठ सीधी और पैर सीधे करके बैठते हैं, तो इसका मतलब है कि आप आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। वहीं, जो लोग अपने पैरों को मोड़कर बैठते हैं, वे बहुत आलोचनात्मक (critical) होते हैं।