सार

Round Face Makeup Tips: गोल चेहरे के लिए सही कंटूरिंग ट्रिक्स जानें! चिकबोन्स हाइलाइट करने से लेकर जॉलाइन को शार्प बनाने तक, इन आसान टिप्स से पाएं परफेक्ट मेकअप लुक।

Round Face Contour Tips: अगर आपके पास मेकअप प्रोडक्ट्स है लेकिन यह समझ नहीं आ रहा कि मेकअप कैसे किया जाए? तो यकीन मानिए आपके सारे प्रोडक्ट्स बेकार हैं। मेकअप को ठीक तरफ से चेहरे पर अप्लाई करके ही नैचुरल ग्लो पाया जा सकता है। फेस के शेप के हिसाब से उसे कंटूर करना जरूरी होता है। अगर आपका राउंड फेस है तो इसको खास तरीके से कंटूर करने की जरूरत है। आईए जानते हैं कैसे गोल चेहरे पर कंटूरिंग की जाती है।

गोल चेहरे पर कंटूरिंग के टिप्स (Contouring Tips For a Round Face)

गोल चेहरा हो या फिर ओवल शेप, सभी की कंटूरिंग के लिए कुछ अलग स्टेप्स अपनाएं जाते हैं। अगर आप अपनी दोस्त की कंटूरिंग टिप्स अपनाती हैं तो हो सकता है कि आपका मेकअप खराब हो जाए। आप राउंड फेस के लिए निम्न तरीके अपनाएं। 

गोल फेस कंटूरिंग के लिए चिकबोंस से करें शुरुआत (Find Your Cheekbones)

गोल चेहरे की कंटूरिंग की शुरुआत आपको हाइएस्ट पॉइंट्स से शुरू करनी चाहिए। आप कान के टॉप से शुरुआत करें और हाइएस्ट पॉइंट्स से नीचे की तरफ मेकअप ब्रश से ब्लैंडिंग करें। आप ब्रोज से नीचे की तरफ ब्लेंड करके गोल चेहरे के लुक को इनहेंस कर सकती हैं।

चाहिए Long Lasting Makeup? तो करें इन 5 चीजों को फॉलो

जॉलाइन को करें शॉर्प (Sharpen That Jawline)

नैचुरल शैडो इफेक्ट के लिए कान के बगल में कंटूरिंग करें। साथ ही कंटूरिंग के दौरान नीचे की ओर ब्लेंड करना न भूलें वरना आपका मेकअप अधूरा सा लगेगा।

टेम्पल ट्रिक से गोल फेस की कंटूरिंग (Temple Trick)

अगर आपका माथा ज्यादा चौड़ा है तो आप टेंपल ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चौड़ाई को बैलेंस करने में मदद मिलती है। आप टेंपल (हाइट) के साथ ही फोरहेड को कंटूर करना ना भूलें।

चेहरे को कंटूर करने के बाद फाइनल टच देना बहुत जरूरी है। आप फाउंडेशन ब्रश की मदद से हार्श लाइन को सेटल कर सकती हैं। इससे आपका मेकअप सटल लगेगा।

और पढ़ें: HD-एयरब्रश हुआ पुराना, Dui+Flawless Look के लिए करें Latina Makeup