Kiara Advanis makeup looks:कियारा आडवाणी के 4 ब्यूटीफुल मेकअप लुक से पाएं इंस्पिरेशन। जानें पार्टी, वेकेशन और शादी में कैसे करें परफेक्ट आई और लिप मेकअप।

एक बेटी की मां बन चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने लुक को जबरदस्त तरीके से पेश करती हैं। उनके मेकअप लुक को देखकर कोई भी उनके जैसा बनना चाहेगा। अगर आप भी कियारा आडवाणी जैसा मेकअप करना चाहती है तो हम उसके बारे में आपको खास टिप्स देंगे। कियारा आडवाणी के 4 मेकअप लुक के बारे में जानें और पार्टी से लगाकर वेकेशन तक में ट्राई करके देखें।

पर्पल मैट लिपिस्टिक लुक (Purple matte lipstick look)

View post on Instagram
 

कियारा आडवाणी ने ऑफ शोल्डर गाउन के साथ पर्पल मैट लिपस्टिक लगाई है। साथ में आंखों में ब्राउन कलर का काजल पेयर किया है। कियारा आडवाणी का मेकअप उनकी ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच हो रहा है। आप भी अगर पर्पल-पिंक का कांबिनेशन ड्रेस पहन रही है तो कियारा आडवाणी के इस मेकअप लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

 मेकअप में हाइलाइटर का इस्तेमाल (Use of highlighter)

View post on Instagram
 

कियारा आडवानी ने हाइलाइटर का बेहतरीन तरीके से किया है। नाक और चेहरे के विभिन्न हिस्सों को उभारने के लिए हाइलाइटर मदद करता है। कियारा का चेहरा चमक रहा है और क्यूपिड को हाइलाइट किया गया है। आप भी मेकअप के साथ हाइलाइटर का इस्तेमाल करना बिल्कुल न भूलें।

मस्कारा से आंखों को दें स्टेटमेंट लुक (eye statement look)

View post on Instagram
 

कियारा आडवाणी ने आंखों में ब्राउन काजल लगाने के बाद आईलैश को मस्कारा से हाइलाइट किया है। साथ ही आइब्रो पेंसिल की मदद से हल्की आइब्रो को शेप दिया है। मेकअप के दौरान आप भी आई मेकअप और आइब्रो को सही शेप देना बिल्कुल ना भूलें। यह आपके हल्के मेकअप को भी खास बना देगा। 

विंग्ड आईलाइनर लगा सजाएं आंखें

View post on Instagram
 

अगर ज्यादा मेकअप नहीं लगना है तो आप सिर्फ आंखों को अच्छी तरीके से हाईलाइट करके भी खूबसूरत दिख सकती हैं। कियारा आडवाणी ने विंग्ड आईलाइनर लगाया है जो कि काफी खूबसूरत दिख रहा है।

और पढ़ें: Makeup Kit Under 500: सिर्फ 500 में बनाएं मेकअप किट, कॉलेज+ऑफिस के लिए परफेक्ट