सार
Kiara Advani hairstyles: पार्टी के लिए ईजी कियारा आडवाणी के हेयर स्टाइल्स! लहंगे और साड़ी के लिए परफेक्ट हेयर लुक, जो आपको बनाएगा सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन।
लाइफस्टाइल डेस्क। जितना ज्यादा वक्त आउटफिट डिसाइड करने में लगता है उतना ही हेयर स्टाइल चूज करने में। साड़ी-लहंगा हो या फिर कैजुअल ड्रेस। अगर परफेक्ट हेयर लुक न हो तो सारी मेहनत बर्बाद चली जाती है। आप भी पार्टी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं लेकिन अक्सर हेयर लुक के लिए कन्फ्यूज रहती हैं तो टेंशन फ्री हो जाइए। दरअसल, हम आपके लिए बिल्कुल ईजी कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) की हेयर स्टाइल्स लाये हैं। जो आपको मॉर्डन दिखाने के साथ सेंटर ऑफ अट्रेक्शन भी बनाएंगी।
1) ओपन कर्ल हेयर स्टाइल
इंडो वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर लहंगा कियार आडवाणी से खुले बालों वाली हेयर स्टाइल बहुत कमाल लगेगी। एक्ट्रेस ने बॉटम से बालों को कर्ल देते हुए हेयरबैंड लगाया है। आप हेयर को थोड़ा यूनिक बनाना चाहती हैं तो हेयर एक्ससेरीज का इस्तेमाल करें।
2) स्लीक बन हेयर स्टाइल
नेट और चिकनकारी साड़ी संग कियारा आडवाणी का स्लीक प्यारा लगेगा। उन्होंने बालों को मिड पार्ट में बांटते हुए बिल्कुल लो राउंड जूड़ा बनाया है। आप इसे साइड या बैंडअप लुक भी दे सकती हैं। बेबी हेयर को सेटल करने के लिए हेयर स्प्रे या फिर पाउडर लगाना न भूलें।
3) लो जूड़ा हेयर स्टाइल
बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं है तो बिना सोचे आप लो जूड़ा हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। इसे बनाना बहुत आसान होता है। जहां हेयर को रोलर की मदद से एक साथ कर लें और फिर जूड़ बना लें। कियारा ने मिड में इसे चुना है। आप चाहे तो साइड लुक में इसे चुन सकती हैं।
4)सिंपल ब्रेड लेस के साथ
आजकल लेस विद ब्रेड हेयर स्टाइल बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसे बनाने के लिए बालों को मिड पार्ट में बांटते हुए एक लेस ले लें और फिर उसी के साथ ब्रेड बनाते जाये। ये बहुत ईजी है लेकिन लुक कमाल का देती है।
5) फिश टेल ब्रेड हेयर स्टाइल
मिड से लेकर लॉन्ग हेयर तक फिश टेल ब्रेड से बढ़िया कुछ नहीं होता है। कियारा ने बालों को ऊपर से पफ स्टाइल में बाउंसी लुक देते हुए ब्रेड बनाई है जो बहुत प्यारी लग रही है। आप इसे ट्राई करें।
ये भी पढ़ें- बिना साबुन या डिश वॉश के इस तरह साफ करें गंदे मिट्टी के बर्तन
ये भी पढ़ें- ब्लैक डायरी:मूड नहीं है कहकर पत्नी बिस्तर से कर देती है दूर, कैसे बचाऊं शादी?