Kajal Agarwal Birthday: काजल अग्रवाल के खूबसूरत और सिंपल सूट डिजाइन्स से पाएं इंस्पिरेशन। शादी की बात पक्की करने के लिए सासू मां को इम्प्रेस करें इन स्टाइलिश और सोबर लुक्स से।
Kajal Agarwal suit look: फिल्म सिंघम में अपनी मासूमियत और प्यारे से लुक्स से सभी को इंप्रेस करने वाली काजल अग्रवाल 19 जून को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। 40 की उम्र में भी वह 24 की लड़की से जवां और खूबसूरत नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी काजल अग्रवाल की तरह सिंपल सोबर और क्लासी लगना चाहती हैं, तो उनके ये सादे सूट लुक्स ट्राई कर सकती है और पहली ही मीटिंग में अपनी सासू मां को अपने सोबर लुक से इंप्रेस कर शादी की बात को पक्की करवा सकती हैं। तो देर किस बात की आप भी देखिए काजल अग्रवाल के ये खूबसूरत सूट्स...
स्काई ब्लू प्लेन सूट+शिफॉन चुन्नी
काजल अग्रवाल की तरह संस्कारी दिखने के लिए आप स्काई ब्लू कलर का प्लेन कुर्ता पहन सकती हैं, जिसमें व्हाइट कलर के छोटे पोल्का डॉट्स दिए हुए है। इसमें फ्रिल स्लीव्स दी है। साथ में स्ट्रेट कट पैंट्स और शिफॉन की बॉर्डर वर्क चुन्नी कैरी करें। यह लुक आपको एकदम सोबर और स्टाइलिश दिखाएगा।
डार्क ब्लू ट्रांसपेरेंट कुर्ता
अगर आप कंफर्ट के साथ स्टाइल भी चाहती है, तो काजल अग्रवाल की तरह ट्रांसपेरेंट फैब्रिक जैसे- शिफॉन या जॉर्जेट में डार्क ब्लू कलर का फुल स्लीव्स वी नेक कुर्ता बनवाएं, जिसमें फ्रंट बटन के साथ उन्होंने अंदर नीले रंग की इनर पहनी हैं और बांधनी प्रिंट स्ट्रेट कट पैंट कैरी किया हैं।
ए लाइन सूट करें ट्राई
काजल अग्रवाल की तरह सोबर और क्लासी दिखने के लिए आप ए लाइन पैटर्न का सूट भी पहन सकती हैं। उन्होंने ब्लू कलर का लॉन्ग लेंथ सूट पहना हैं, जिसमें नीचे गोल्डन कलर की बॉर्डर दी हुई है। हल्का सा नेकलाइन और स्लीव्स पर वर्क किया हुआ है। उसके साथ उन्होंने बॉर्डर वर्क चुन्नी कैरी की है।
शॉर्ट कुर्ता विद शरारा
मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए आप बॉटल ग्रीन कलर का शरारा सूट पहन सकती हैं। जिसमें व्हाइट कलर के पोल्का डॉट ऑल ओवर दिए हुए हैं। इसमें चौड़े स्ट्रैप वाला शॉर्ट कुर्ता और घेरदार शरारा है। आप ये सादे लेकिन स्टाइलिश सूट आसानी से 1000-2000 में स्टिच करवा सकती हैं और इसे किसी भी ओकेजन या इन लॉज के साथ मीटिंग के दौरान पहन सकती हैं।