How to remove tanning in 5 minutes: जावेद हबीब ने शेयर किया टैनिंग हटाने का आसान घरेलू नुस्खा। कॉफी और शहद से बना पैक लगाकर 5 मिनट में पाएँ बेदाग निखरी त्वचा। जानिए कैसे।
Jawed Habib skin care tips: गर्मियों में टैनिंग होना एक आम समस्या है। धूप में अगर 2 मिनट भी निकल जाओ तो स्किन काली पड़ने लगती है या स्विमिंग करने से भी जिद्दी टैनिंग हो जाती है। इसे कम करने के लिए महंगे-महंगे ट्रीटमेंट या फेस पैक लगाना पड़ता है, तब जाकर महीनों बाद यह टैनिंग दूर होती है। लेकिन आज हम आपको बताते हैं हेयर एंड स्किन स्पेशलिस्ट जावेद हबीब का एक ऐसा नुस्खा, जिसकी मदद से आप केवल 5 मिनट में दो इंग्रेडिएंट्स से अपनी गंदी से गंदी टैनिंग को साफ कर सकते हैं और बेदाग निखरी त्वचा पा सकते हैं।
स्किन टैनिंग को दूर करना के जावेद हबीब का नुस्खा (Jawed Habib beauty hacks)
फेमस ब्यूटी, स्किन एंड हेयर स्पेशलिस्ट जावेद हबीब ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि गर्मियों में होने वाली धूप की टैनिंग को आप कैसे 5 मिनट में दूर कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको दो इनग्रेडिएंट चाहिए- कॉफी पाउडर और शहद। बराबर मात्रा में कॉफी पाउडर और शहद को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। पेस्ट को केवल 5 मिनट के लिए अपने चेहरे या टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ते हुए ठंडे पानी से साफ कर लें। आप देखेंगे कि एक बार के इस्तेमाल में आपकी टैनिंग काफी हद तक कम हो जाएगी। हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी महीनों पुरानी टैनिंग भी कम होने लगेगी।
स्किन के लिए कॉफी और शहद के फायदे (coffee and honey face pack)
शहद और कॉफी का कॉम्बिनेशन डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है। कॉफी के दाने स्किन को हल्के से स्क्रब करते हैं और शहद इंस्टेंट सॉफ्टनेट और स्किन को स्मूद बनाता है। शहद में नेचुरल एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को चमकदार बनाते हैं और स्किन को डिप्ली मॉइश्चराइज करते हैं। शहद और कॉफी का कॉम्बिनेशन पिंपल्स पर लगाने से इसकी रेडनेस को कम किया जा सकता है। पिंपल्स के दाग भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे और पफीनेस को कम करने के लिए भी आप कॉफी और शहद के मिश्रण को लगा सकते हैं। इसमें एंटी एजिंग गुण भी पाए जाते हैं, जो साइंस ऑफ एजिंग को कम करते हैं।