Isha Ambani Summer Party Dress Look: ईशा अंबानी ने लंदन के एक इवेंट में 2011 की विंटेज Valentino ड्रेस पहनकर सबको चौंका दिया। रीस्टाइल की हुई इस ड्रेस के साथ उन्होंने सस्टेनेबल फैशन को बढ़ावा दिया।

ईशा अंबानी का वॉर्डरोब सिर्फ डिजाइनर कपड़ों का कलेक्शन नहीं, बल्कि एक टाइमलेस फैशन ट्रेजर है। एक बार फिर नीता अंबानी की बेटी ईशा ने ये साबित कर दिखाया है। हाल ही में उनको लंदन के Serpentine Summer Party 2025 में अपने विंटेज अंदाज में देखा गया। हर साल आयोजित होने वाली ये पार्टी लंदन के Kensington Gardens में होती है, जहां दुनियाभर के आर्टिस्ट, फैशन आइकन और कल्चर लवर्स एक साथ आते हैं। इस बार ईशा भी इस हाई-प्रोफाइल इवेंट का हिस्सा बनीं और वो भी साल 2011 में बनी पुरानी डिजाइनर ड्रेस में।

ईशा अंबानी की विंटेज वर्सेस ट्रेंडिंग ड्रेस 

ईशा ने इस पार्टी के लिए Valentino Fall 2011 Couture कलेक्शन की एक बेज रंग की ड्रेस पहनी। इस ड्रेस की कढ़ाई और डिटेलिंग इतनी बारीक थी कि वो पार्टी की क्रिएटिव एनर्जी में बिल्कुल घुल-मिल गई। इस लुक में उनका कॉन्फिडेंस और ग्रेस साफ झलक रहा था।

सिंपल एक्सेसरीज संग क्लासिक लुक 

ईशा अंबानी ने अपने इस विंटेज लुक को डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स, गोल्ड क्लच और सिल्वर हील्स के साथ पेयर किया। हेयरस्टाइल में उन्होंने सॉफ्ट हाफ-अपडू चुना और मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखा था। इससे सारा फोकस उनके ऑउटफिट पर जा रहा था। 

View post on Instagram
 

 

ईशा अंबानी ने रीस्टाइल की 2019 की ड्रेस

चौंकाने वाली बात ये है कि ये वही ड्रेस है जिसे ईशा अंबानी पहले 2019 में पेरिस फैशन वीक में पहन चुकी हैं। उनका ये स्टेप बताता है कि फैशन कभी एक्सपायर नहीं होता, बल्कि समय के साथ और भी आइकोनिक तरीके से रीस्टाइल किया जा सकता है।

View post on Instagram
 

 

ईशा अंबानी का ये लुक क्या सिखाता है? 

जहां दूसरे सेलेब्स जैसे सोनम कपूर और केट ब्लैंचेट रनवे पर लेटेस्ट आउटफिट में पहुंचे, वहीं ईशा ने एक सस्टेनेबल और सेंटिमेंटल चॉइस को अपनाया। उन्होंने दिखाया कि रियल स्टाइल सिर्फ नए को फॉलो करना नहीं होता, बल्कि उसी को रीपीट करना होता है जिसमें आपकी पहचान और कहानी हो। ईशा अंबानी का यह री-वियर लुक न सिर्फ सस्टेनेबल फैशन को बढ़ावा देता है, बल्कि हमें ये सोचने पर मजबूर करता है कि हर नई ड्रेस जरूरी नहीं होती। पुरानी यादें और सही सिलेक्शन भी एक पावरफुल स्टाइल स्टेटमेंट बन सकते हैं।