सार

प्रयागराज कुंभ मेला और त्रिवेणी संगम की यात्रा करें IRCTC के साथ। कोलकाता और इंदौर से किफायती टूर पैकेज उपलब्ध। नाश्ता, दोपहर और रात का खाना शामिल। अभी बुक करें!

ट्रैवल डेस्क। उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज इन दिनों दुनियाभर में छाया हुआ है। यहां पर लगे महाकुंभ मेला घूमने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आ रहे हैं। इसी बीच यहां पर भीड़ भी भारी संख्या में है। अकेले यहां जाना बुद्धिमानी का काम नहीं है। आप भी त्रिवेणी संगम घूमना चाहते हैं लेकिन सोलो नहीं जाना चाहते तो IRTC के ये दो प्लान देख सकते हैं। जहां पर सुगम प्रयागराज यात्रा कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक चार करोड़ से ज्यादा लोग ने गंगा में डुबकी लगाई है। ऐसे में जानते हैं आप किस पैकेज की मदद से कम पैसों में शानदार यात्रा का लुत्फ उठाएंगे।

कोलकाता से प्रयागराज-अयोध्या IRTC टूर पैकेज

आईआरटीसी द्वारा कोलकाता से प्रयागराज के लिए स्पेशल टूर पैकेज ऑफर किया जा रहा है। यात्रा से कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। ये पैकेज 5 रात और छह दिनों का है। जहां सोलो ट्रिप 54 हजार, दो लोगों के लिए 29 हजार और तीन लोगों के लिए 23 हजार रुपए है। जबकि बच्चों के लिए आपको 16 हजार रुपए ज्यादा पे करने रहेंगे। पैकेज में नाश्ता, लंच और सुविधा की दी जायेगी। अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं, irctc.tourism.com पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग अब फ्री में जा पाएंगे महाकुंभ, हरियाणा सरकार उठाएगी सारा खर्चा

ये भी पढ़ें- 1954 महाकुंभ: खौफनाक मंजर, बिजली तार पर लटके थे लोग, बिना कपड़ों के पहुंचे थे घर

इंदौर से करें प्रयागराज-वाराणसी की यात्रा

दूसरा IRTC पैकेज मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर से शुरू होता है। इसे आप छह फरवरी तक बुक कर सकते हैं। यहां पर स्लीपर कोच में एक व्यक्ति का कोस्ट 24 हजार है स्लीपर में। थर्ड एसी में किराया 34 हजार और सेकेंड एसी में 42 हजार है। यहां पर आपको मॉर्निंग ब्रेकफास्ट के साथ, लंच और डिनर की सुविधा भी दे जायेगी। इस पैकेज को एक्सप्लोर करने के लिए 8 रातें और 9 दिन चाहिए। अगर ये पैकेज अच्छा लगा है तो आप irctc.tourism.com पर जाकर इसे बुक करें।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में नकली शेख बनकर वीडियो बनाने आया यूट्यूबर, साधुओं ने पकड़ लिया , फिर…