सार
How to care of Indoor Plants: इंडोर प्लांट्स न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि हवा को शुद्ध करने और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में भी मदद करते हैं। जानें कैसे सही देखभाल से आप अपने पौधों को स्वस्थ रख सकते हैं।
Indoor Plants for Home: घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम अंदर कमरों और घर में इंडोर प्लांट्स (Indore Plants) लगाते हैं। लेकिन खूबसूरती बढ़ाने के अलावा भी इंडोर प्लांट्स के कई फायदे हैं। कई तरह के इंडोर प्लांट्स में से पीस लिली को बहुत कम काट-छांट की जरूरत होती है। वहीं मनी प्लांट को अच्छी रोशनी की बहुत जरूरत होती है। दोनों पौधों की जरूरतें अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों ही इंडोर प्लांट्स हैं।
स्पाइडर प्लांट, स्नेक प्लांट, पीस लिली, अरेका पाम, ऑर्किड, एंथुरियम जैसे पौधे खुशबूदार होते हैं। खूबसूरती और खुशबू के अलावा, इंडोर प्लांट्स आसपास की हवा को भी शुद्ध करते हैं। जनवरी-फरवरी के महीने में पौधे अच्छे से खिलते हैं। ठंड के मौसम में इंडोर प्लांट्स का खास ख्याल रखना चाहिए। सही देखभाल न की जाए तो ये पौधे मुरझा भी सकते हैं। ज्यादा गर्मी या ठंड इंडोर प्लांट्स के लिए अच्छी नहीं होती। आइए जानते हैं घर में इंडोर प्लांट्स लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इंडोर प्लांट की देखभाल कैसे करें? (How to take care of Indoor Plants)
सही तरीके से पानी देना: ज्यादा पानी देने से पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं। मिट्टी की ऊपरी परत सूखी दिखे तभी पानी डालें। सर्दियों में कम पानी और गर्मियों में ज्यादा पानी डालें।
धूप: मनी प्लांट, अरेका पाम जैसे पौधों को अच्छी धूप की जरूरत होती है। लेकिन पीस लिली, स्नेक प्लांट जैसे पौधों को बहुत कम धूप की जरूरत होती है। पत्तियां जलने से बचाने के लिए पौधों पर सीधी धूप नहीं पड़नी चाहिए।
पौधों के लिए जरूरी खाद: गोबर, वर्मी कम्पोस्ट जैसी जैविक खाद महीने में एक बार जरूर डालें। इसके अलावा, फलों के छिलके, अंडे के छिलके, चाय की पत्ती का इस्तेमाल भी खाद के रूप में कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी को दूर करेंगे आपके घर में लगे ये 10 पौधे, NASA ने बताए इनके कई फायदे
जरूरी नमी: पौधों में हमेशा पर्याप्त नमी होनी चाहिए। स्प्रे बोतल से पौधों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें। एयर कंडीशनर और गर्मी पैदा करने वाले उपकरणों से दूर रखें, क्योंकि ये पौधों से नमी सोख लेते हैं।
पौधों को साफ रखें: इंडोर प्लांट्स पर धूल जमने की संभावना ज्यादा होती है। गीले कपड़े से पौधों को पोंछें। इससे पौधों को सांस लेने में आसानी होगी। सूखी या मुरझाई हुई पत्तियों को काट दें ताकि नई पत्तियां आ सकें।
ये भी पढ़ें- 7 पेड़-पौधे: इन्हें लगाने और जल चढ़ाने से चमक सकती है आपकी किस्मत
ये भी पढ़ें- मकान के आगे न लगाएं कांटेदार पौधे, घर के आस-पास की चीजें भी हो सकती है वास्तु दोष का कारण