- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Ikat Blouse Design: मलमल साड़ी में मिलेगा रॉयल ग्रेस, परफेक्ट लगेगा इकत ब्लाउज का ट्विस्ट!
Ikat Blouse Design: मलमल साड़ी में मिलेगा रॉयल ग्रेस, परफेक्ट लगेगा इकत ब्लाउज का ट्विस्ट!
गर्मियों में कॉटन या मलमल की साड़ी के साथ क्या पहनें? स्टाइलिश इकत प्रिंट ब्लाउज के नए डिज़ाइन देखें जो आपके लुक को बनाएंगे खास।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
गर्मी में मौसम में हैवी सिल्क बनारसी साड़ी कोई नहीं पहनना चाहता। ऐसे में ज्यादातर लोग गर्मी के मौसम में कॉटन, मलमल या फिर लीनन साड़ी पहनना पसंद करते हैं। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं, जो गर्मी के मौसम में इस तरह हल्के और कंफर्टेबल साड़ी पहनते हैं, ऐसे में आज हम आपके लीनन, कॉटन और मलमल के साड़ी के लिए शानदार इकत प्रिंट ब्लाउज लाए हैं। ये इकत प्रिंट ब्लाउज आपके साड़ी को डिसेंट फॉर्मल और क्लासी लुक देगी।
कट स्लीव इकत ब्लाउज
समर सीजन में कोई भी फुल स्लीव या थ्री फोर्थ स्लीव ब्लाउज नहीं पहनना चाहते हैं। ऐसे में कट स्लीव ब्लाउज में अगर आप इकत प्रिंट लेते हैं, तो ये कट स्लीव पैटर्न आपकी साड़ी को खूबसूत, फैंसी और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
स्टेंड कॉलर इकत ब्लाउज
स्टेंड कॉलर नेकलइन ब्लाउझ भी साड़ी को डिसेंट और फॉर्मल लुक देता है। ब्लाउज को स्टाइलिश या कैजुअल लुक देना है तो आप इस तरह बैक में डिजाइन भी बनवा सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज मलमल और कॉटन साड़ी के साथ खूब जचेगी।
बोट नेकलाइन इकत ब्लाउज
गर्मी के दिनों में अगर आपको टैनिंग से बचना है लेकिन साड़ी ब्लाउज में स्टाइलिश और एलिगेंट भी लगना है, तो आप इस तरह इकत प्रिंट में बोट नेकलाइन ब्लाउज ले सकती हैं। इस तरह के बोट नेकलाइन ब्लाउज आपके साड़ी के साथ खूब जचेंगे।
कॉलर नेकलाइन इकत ब्लाउज
गर्मी के मौसम में अगर आप ऑफिस के लिए कॉटन, मलमल या फिर लीनन साड़ी पहनती हैं, तो आप इसके साथ रनिंग ब्लाउज पहनने के बजाए इकत ब्लाउज मैच कर सकती हैं। इकत प्रिंट में आपको ब्लाउज कई पैटर्न और स्टाइल में मिल जाएगा। इकत पैटर्न में इस तरह के ब्लाउज को कॉलर नेकलाइन में बनवा सकते हैं। कॉलर नेकलाइन वाले ब्लाउझ साड़ी को फॉर्मल लुक मिलेगा।
मधुबाला पैटर्न इकत ब्लाउज
मधुबाला पैटर्न ये इकत ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। गर्मी में इकत ब्लाउज काफी पसंद किया जाता है, इसलिए हम आपके मधुबाला पैटर्न में इकत ब्लाउज लाए हैं, इकत प्रिंट में इस तरह ब्लैक, ग्रे, पिंक, येलो, ब्लू या फिक कोई और रंग में इस तरह मधुबला पैटर्न में इकत ब्लाउज कॉटन और मलमल साड़ी के लिए ले सकते हैं।