सार
प्यार और स्नेह के साथ हग डे 2025 मनाएँ! इस रोमांटिक दिन पर अपने साथी को ख़ास और लाड़-प्यार से भरा महसूस कराने के लिए बेहतरीन उपहार के आइडिया के बारे में जानें।
Hug Day 2025 Gift Ideas: वेलेंटाइन वीक में हग डे काफी स्पेशल होता है।वैसे तो इस दिन आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को केवल एक प्यार की झप्पी देकर भी खुश कर सकते हैं। लेकिन स्पेशल डे में स्पेशल फील कराने के लिए आप कुछ खास गिफ्ट भी खरीद सकते हैं। जानिए हग डे 2025 में कैसे गिफ्ट खरीद आप गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील करा सकते हैं।
कस्टमाइज मेकअप किट से हग डे करें सेलिब्रेट
आप हग डे के स्पेशल मौके पर प्यार की झप्पी देने के साथ ही अपनी गर्लफ्रेंड को कस्टमाइज मेकअप किट भी दे सकती हैं। किट में हेयरक्लिप के साथ ही नेलपॉलिश, फेस पाउडर, लिप बाम, हेयर स्ट्रेटनर, रबड़ बैंड आदि होते हैं। आप चाहे तो अपनी पसंद से किट में प्रोडक्ट ज्यादा या कम करा सकते हैं। ऐसी किट आपको प्रोडक्ट के दाम के हिसाब से सस्ती या महंगी पड़ेगी।
हग डे में गर्लफ्रेंड को दें बो ब्रेसलेट
आप गर्लफ्रेंड को न सिर्फ मेकअप किट बल्कि यादगार बो ब्रेसलेट भी दे सकते हैं। मार्केट में आपको आसानी से मैटल के डिजाइनर ब्रेसलेट मिल जाएंगे जो दिखने में सोबर लुक देते हैं। अगर बजट ज्यादा है तो आप गोल्ड ब्रेसलेट भी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं।
सिकुड़े हुए स्वेटर को बिना प्रेस के करें ठीक, फॉलों करें नया ट्रिक
बॉयफ्रेंड को दें बर्गर लैंप
जरूरी नहीं है कि हग डे में सिर्फ गर्लफ्रेंड को ही गिफ्ट दिया जाए। आप बॉयफ्रेंड को भी गिफ्ट दे सकते हैं। अगर आपका बॉयफ्रेंड फूडी है तो उसे बर्गर शेप का लैंप दे सकती हैं।
और पढ़ें: आस-पड़ोस की निगाहें रहेंगी आपके घर पर, ट्रेंडी कुशन कवर से सजाएं रूम