लाइफस्टाइल डेस्क : इस समय वैलेंटाइन वीक चल रहा है। कभी चॉकलेट डे, तो कभी प्रपोज डे मनाया जा रहा है। वहीं, आज यानी की 12 फरवरी को हग डे मनाया जा रहा है। वैसे तो हग डे के दिन लोग एक दूसरे को गले लगाकर इस दिन की बधाई देते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई फनी वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। कोई काऊ हग डे मना रहा है, तो कोई इसे संडास से जोड़कर देख रहा है। आइए हम आपको दिखाते हैं हग डे पर वायरल हो रहे मैसेज...

हाल ही में भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने ऐलान किया है कि 14 फरवरी को काऊ हग डे मनाया जाएगा। आप गायों को गले लगाकर ये दिन मना सकते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर काऊ हग डे खूब वायरल हो रहा है।

 

Scroll to load tweet…

 

एक यूजर में मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें इंसान और गाय गले लगने के लिए एक दूसरे से लड़ रहे हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

इसी तरह कई यूजर्स इस पर मीम्स बना रहे हैं। एक ने लिखा कि काऊ हग डे पर इस तरह गाय भागती हुई नजर आएगी।

 

Scroll to load tweet…

 

तो वहीं, हग डे को कुछ लोग संडास यानी की टॉयलेट की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। एक ने फिल्म हेरा फेरी की फोटो शेयर करते हुए लिखा - हग डे पर आजा तुझे संडास दिखाता हूं।

 

Scroll to load tweet…

 

अपनी सिंगल दोस्तों को आप इस तरह की फोटो भेज सकते हैं। जिसमें कई सारे गले लगाने वाले हाफ बॉडी सॉफ्ट टॉय को रखा हुए हैं और एक लड़की उसे हग कर रही है।

 

Scroll to load tweet…

 

ट्विटर पर इस तरह की फोटो भी खूब वायरल हो रही है जिसमें लिखा है आज हग डे है। शिवाजी महाराज ने जिस तरह अफजल खान को गले लगाया।

 

Scroll to load tweet…

 

हग डे पर इस महिला का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

 

Scroll to load tweet…

 

लॉग डिस्टेंस हग डे कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया जा रहा है।

 

Scroll to load tweet…

 

बता दें कि इस समय वैलेंटाइन वीक चल रहा है। वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन किस डे मनाया जाता है और फिर 14 फरवरी को प्यार करने वालों का दिन यानी कि वैलेंटाइन डे होता है।