घर पर पड़े पुराने प्लास्टिक के ढक्कनों से बनाएं ट्रेंडी हैंडबैग। इस DIY तरीके से आप भी बना सकते हैं स्टाइलिश बैग और अपने बीच वेकेशन को बना सकते हैं और भी खास।
लाइफस्टाइल डेस्क: महिलाओं को अलग-अलग हैंडबैग लेने का शौक होता है। हर ओकेजन या लोकेशन के अनुसार वह तरह-तरह के हैंडबैग कैरी करती हैं। डेली वेयर के लिए बड़े हैंडबैग कैरी किए जाते हैं, वेकेशन के लिए ट्रेंडी, छोटे से हैंडबैग कैरी करना उन्हें पसंद होता है। लेकिन हर बार महंगे-महंगे बैग खरीदना बजट को बिगाड़ सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप प्लास्टिक के ढक्कन का इस्तेमाल करके एक ट्रेंडी सा हैंडबैग बना सकते हैं और इसे बीच वेकेशन पर स्टाइलिश ड्रेस के साथ कैरी कर सकते हैं।
प्लास्टिक के ढक्कनों से बनाएं डिजाइनर बैग
इंस्टाग्राम पर shwetmahadik नाम से बने पेज पर एक DIY हैक शेयर किया गया है। इसमें बताया गया कि कैसे आप घर में पड़े पुराने प्लास्टिक के ढक्कनों का इस्तेमाल करके एक ट्रेंडी सा हैंडबैग बना सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक के डिब्बे चाहिए। इससे आप छोटे-छोटे राउंड सर्किल कट करें। अब एक व्हाइट या सिल्वर कलर की नेल पेंट लेकर सभी राउंड शेप को पेंट कर लें। इसे अच्छी तरह से सूखने दें। अब एक हैंडबैग को स्टिच करें या कोई पुराना छोटा सा हैंडबैग लें। इसके ऊपर जालीदार नेट लगाएं और प्लास्टिक के राउंड शेप को एक हुक की मदद से पूरे बैग पर लगाकर एक ट्रेंडी सा हैंडबैग बनाएं। इसके ऊपर पतली सी चेन लगाएं और फिर इस बैग को बीच वेकेशन या ऐसे ही कभी भी कैरी करें।
ये भी पढ़ें- कैजुअल से पार्टी वियर तक, Heart Shaped Handbag
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैंडबैग बनाने का तरीका
सोशल मीडिया पर प्लास्टिक के ढक्कन से हैंडबैग बनाने का यह तरीका तेजी से वायरल हो रहा है और 2 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। ऐसे में अगर आपके घर में भी ट्रांसपेरेंट पुराने प्लास्टिक के ढक्कन पड़े हैं, तो आप इसे रिसाइकल करके इस तरीके का एक ट्रेंडी हैंडबैग बना सकते हैं। यकीन मानिए कि इस हैंडबैग को देखकर आपकी सहेलियां भी आपसे यह बैग मांग कर ले जाएंगी।
और पढ़ें- शादी में लहंगा, साड़ी और सूट संग कैरी करें Potli Bags