सार
Phenyl Tablets for Kitchen Cleaning: फिनायल की गोलियों से किचन की सफाई का आसान तरीका। कॉकरोच, चींटियों और कीड़ों को दूर भगाने का वायरल हैक। घर को हाइजीनिक रखने का घरेलू उपाय।
Kitchen Cleaning Tips: किचन हमारे घर की एक ऐसी जगह है जिसका हाइजीनिक होना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर किचन अनहाइजीनिक होता है और इसमें कॉकरोच, चींटी जैसे इंसेक्ट्स आते हैं, तो यह बीमारियों का घर बन जाता है। जी हां, किचन से ही कई बीमारियां निकाल कर हम तक पहुंचाती हैं। ऐसे में किचन को क्लीन करने के लिए महंगे-महंगे पेस्ट कंट्रोल करवाने की जगह अगर आप फिनायल की गोलियों (phenyl ki goli use karne ka tarika) का इस तरह से इस्तेमाल करेंगे, तो किचन एकदम क्लीन हो जाएगा और कीड़े मकोड़े, कॉकरोच, चींटी जैसे इंसेक्ट्स दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगे।
फिनायल की गोलियों को इस्तेमाल करने का तरीका (How to use phenyl tablets)
इंस्टाग्राम पर aartianand_mahto नाम से बने पेज पर वायरल हैक शेयर की गई है। जिसमें बताया गया है कि कैसे आप फिनायल की गोलियों का इस्तेमाल करके किचन की डीप क्लीनिंग कर सकते हैं और मच्छर मक्खी कॉकरोच को दूर भगा सकते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले कुछ फिनायल की गोलियां लें।
- इसे टिश्यू पेपर में रखकर कूटकर इसका पाउडर बना लें।
- अब इस पाउडर को एक बाउल में निकालें।
- इसमें एक कप गर्म पानी, एक ढक्कन लिक्विड डिटर्जेंट और आधा ढक्कन विनेगर डालें।
- चाहे तो ऊपर से कंफर्टर डालकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें।
- अब खाली बोतल में इस सॉल्यूशन को डालकर ऊपर से ढक्कन लगा दें।
- अब जहां-जहां से भी कॉकरोच, कीड़े मकोड़े या मक्खियां आती हैं वहां पर सॉल्यूशन को छिड़कें।
- आप इसे किचन की खिड़की, किचन सिंक, नाली या दराज में ये छिड़क सकते हैं।
- ऐसा करने से घर से सारे कॉकरोच, कीड़े-मकोड़े, मक्खी आदि चीज दूर हो जाती है।
ये भी पढे़ं- कॉकरोचों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू नुस्खे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह हैक (Viral Hack On social Media)
सोशल मीडिया पर किचन से कीड़े मकोड़े कॉकरोच को भगाने कr यह हैक तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोगों इसे लाइक कर चुके हैं। अगर आप भी इसे ट्राई करना चाहते हैं तो इस सॉल्यूशन को बनाकर इसे किचन यहां तक की बाथरूम में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
और पढे़ं- Kitchen Tips: क्या आप भी किचन में कीड़े और कॉकरोच आने से है परेशान, तो इस तरह इन्हें रखें कोसों दूर