सार

क्या आप जानते हैं टूटी हुई चूड़ियों से खूबसूरत गजरा बनाया जा सकता है? इस आसान तरीके से आप घर पर ही मिनटों में स्टाइलिश गजरा तैयार कर सकती हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: किसी भी शादी पार्टी या तीज त्योहार पर आप साड़ी सूट के साथ बालों में जूड़ा बनाते होंगे, जिस पर गजरा लगाना आपको भी पसंद होगा? लेकिन बाजार से बार-बार गजरा लाकर बालों में लगाना फिर उन फूलों को फेंक देना काफी हेक्टिक काम हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे पुरानी टूटी हुई चूड़ी से बालों के लिए गजरा बना सकते हैं। आप चाहे तो इसमें फ्रेश फ्लावर या फिर आर्टिफिशियल फ्लावर भी लगा सकते हैं। तो चलिए आप भी देखिए टूटी हुई चूड़ी का यह कमाल का हैक...

टूटी हुई चूड़ी से बनाएं ट्रेंडी गजरा

इंस्टाग्राम पर thesumedha7 नाम से बने पेज पर पुरानी टूटी हुई चूड़ी से गजरा बनाने की आसान हैक शेयर की गई है। जिसकी मदद से आप 2 मिनट में बालों के लिए गजरा बना सकते हैं। इसके लिए फ्रेश या आर्टिफिशियल फ्लावर लें, फिर टूटी हुई प्लास्टिक या मेटल की चूड़ी के 1 पॉइंट से फ्लावर को अटैच करते जाएं। आप पूरी चूड़ी को फ्लावर से भर सकते हैं या ऊपर के हिस्से में चार से पांच फूल लगा सकते हैं। बालों में एक जूड़ा बनाएं और इस चूड़ी को अपने जूड़े में अटैच कर लें। आप देखेंगे कि आपका एक बहुत ही क्लीन और खूबसूरत गजरा बनकर तैयार हो जाएगा। इसे आप साड़ी-सूट, लहंगा किसी पर भी लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बिटिया के कॉलेज का पहला दिन, गिफ्ट करें 1G Minimalist Gold Pendant

दवा के रैपर से बनाएं 7 अमेजिंग DIY Craft, कंपटीशन में मिलेगा 1st Prize

 

View post on Instagram
 

 

पुरानी चूड़ी से करें ड्रेस को एडजस्ट

इसी तरह से पुरानी चूड़ी का इस्तेमाल करके अपनी ड्रेस को छोटा भी कर सकते हैं। अगर आपकी कोई ड्रेस लूज हो गई हैं, तो अंदर से इसमें एक चूड़ी फंसाएं, ऊपर से रबड़ बैंड लगाकर आप इसे टाइट कर सकते हैं। इससे एक ट्रेंडी लुक भी आपकी ड्रेस को मिलेगा और आपकी ड्रेस भी ऑल्टर हो जाएगी। इसी तरह से ब्लाउज को ऑल्टर करने के लिए बैक ओपन ब्लाउज में दो चूड़ियों को लगाकर आप सेफ्टी पिन से सिक्योर करें और एक डोरी लेकर इसे बीच में बांध दें, इससे आप ब्लाउज को भी एडजस्ट कर सकते हैं।

और पढ़ें- DIY Beauty: घर पर बनाएं एंटी-एजिंग कोरियन राइस क्रीम, बचाएं हजारों