- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- गर्मी में इंसान ही नहीं जानवर भी हो गए बेहाल, इस तरह करें अपने Pet Dog की Summer Care
गर्मी में इंसान ही नहीं जानवर भी हो गए बेहाल, इस तरह करें अपने Pet Dog की Summer Care
Summer care tips for pet dogs: गर्मियों में पेट्स को इंसानों से ज़्यादा गर्मी लगती है। ये टिप्स आपके प्यारे दोस्त को ठंडा और सुरक्षित रखने में मदद करेंगे, जिसमें धूप से बचाव, हाइड्रेशन, ठंडा खाना और घर में ठंडी जगह देना शामिल है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इंसानों से ज्यादा पेट्स को लगती है गर्मी
गर्मियों में कुत्तों की देखभाल करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है, क्योंकि इन्हें इंसानों की तुलना में ज्यादा गर्मी लगती है। कई बार यह गर्मी उनके लिए जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए अपने पेट्स की केयर करें।
धूप से बचाव करें
दोपहर 11:00 से लेकर शाम 4:00 के बीच कुत्तों को बाहर लेकर न जाए। वॉक के लिए सुबह जल्दी या शाम को लेट लेकर जाए, तेज धूप में उनके तलवे जल सकते हैं।
डॉग्स के हाइड्रेशन कर रखें ध्यान
डॉग्स को हमेशा ठंडा और साफ पानी पीने के लिए दें। आप चाहे तो पानी में कुछ बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं। डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स मिलाकर भी दे सकते हैं।
हल्का और ठंडा खाना दें
गर्मियों में डॉग को मीट देने से बचना चाहिए। आप उन्हें हल्का उबला हुआ खाना जैसे- चावल, वेजिटेबल मिक्स या बॉयल चिकन दे सकते हैं। ठंडी चीजों में उनके लिए दही-छाछ बेहतर ऑप्शन रहेगा।
डॉग्स को साफ सुथरा रखें
गर्मियों में डॉग्स की क्लीनिंग समय-समय पर करते रहे, उनके हेयर ट्रिम करवाएं, लेकिन पूरा शेव ना करें। हफ्ते में कम से कम तीन बार उन्हें नहलाए, ताकि पसीना या इरिटेशन ना हो।
घर में ठंडी जगह पर रखें
डॉग्स को ऐसी जगह पर रखें जहां पर तेज धूप ना आती हो। आप कमरे में कूलर या पंखे के नीचे उनका बिस्तर लगा सकते हैं।
घर पर आइसक्रीम बना कर दें
डॉग्स को आप घर पर दही, केला, पीनट बटर मिलाकर आइसक्रीम बनाकर भी दे सकते हैं या चिकन स्टॉक को आइसक्रीम जैसा जमा दें और डॉग्स को खाने के लिए दें।