- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- गर्मियों में फ्रिज और फ्रीजर को कैसे मेंटेन करें, जानें Fridge Care Tips
गर्मियों में फ्रिज और फ्रीजर को कैसे मेंटेन करें, जानें Fridge Care Tips
Fridge Using Tips: गर्मियों में फ्रिज को किस टेम्परेचर पर इस्तेमाल करना चाहिए? बहुत से लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता। अगर आपको नहीं पता कि गर्मियों में फ्रिज को किस टेम्परेचर पर इस्तेमाल करना चाहिए जानें यहां।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
गर्मियों में फ्रिज का ट्रंपेचर कैसे सेट करें?
गर्मियों में लोगों को बहुत प्यास लगती है और नॉर्मल पानी पीने से उनकी प्यास नहीं बुझती. गर्मियों में ठंडा पानी के बिना रहना मुश्किल है. इसलिए गर्मियों में फ्रिज बहुत जरूरी होता है. इसके अलावा, गर्मियों में बाहर रखा कोई भी खाना, सब्जी या दूध खराब हो जाता है. इसलिए, इन चीजों को भी तुरंत फ्रिज में रखना चाहिए. इसलिए गर्मियों में फ्रिज बहुत जरूरी चीज बन जाता है।
फ्रिज का टंप्रेचर कैसे सेट करें?
लेकिन क्या आपको पता है कि गर्मियों में फ्रिज को किस टेम्परेचर पर रखना चाहिए? लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता. अगर आपको नहीं पता कि गर्मियों में फ्रिज को किस टेम्परेचर पर रखना चाहिए तो हम आपको बताते हैं।
नहीं करना चाहिए तापमान में बदलाव
फ्रिज का तापमान हमेशा 37 से 40 फ़ारेनहाइट के बीच रखना चाहिए. सेल्सियस में कहें तो, ये 3°C से 5°C तक होता है. चाहे गर्मी हो या सर्दी. फ्रिज के तापमान में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।
फ्रिज का तापमान कितना होना चाहिए
इसके अलावा, अगर हम फ्रीजर के तापमान की बात करें, तो उसका तापमान लगभग 0 F यानी -18° सेल्सियस होना चाहिए. इससे ज्यादा नहीं, कम भी नहीं. अगर आप फ्रिज और फ्रीजर को इसी टेम्परेचर पर रखेंगे, तो अंदर का सामान सही रहेगा।
बिल्कुल ना करें फ्रिज बंद करने की गलती
कुछ लोग फ्रिज बंद कर देते हैं. रात में कहीं जाना हो, तो फ्रिज बंद करके जाने की आदत होती है. ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे फ्रिज के अंदर रखा सामान खराब हो सकता है. आमतौर पर, फ्रिज का तापमान 40 फ़ारेनहाइट से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
फ्रिज रखने का सही तरीका
कई घरों में फ्रिज को दीवार से सटाकर रखते देखा है. लेकिन, आपको घर में हवादार जगह पर फ्रिज रखना चाहिए. तभी वो सही रहेगा।