Oversized Sweater Style: आजकल ओवर साइज स्वेटर और स्वेटशर्ट काफी ट्रेंड में है। विंटर में ये बहुत ही क्लासी और वॉर्म लुक भी देते हैं। लेकिन इसे कैसे कैरी करना चाहिए, आइए हम आपको बताते हैं।

Oversized Sweater Styling Tips: विंटर में कोजी और कंफर्टेबल लुक के लिए क्या आप भी ओवर साइज स्वेटर और स्वेटशर्ट पहनते हैं। ये आजकल बहुत ट्रेंड में भी है। लेकिन इन्हें अगर नॉर्मल तरीके से पहना जाए, तो ये एकदम ढीले और बेकार भी नजर आ सकते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं ओवर साइज स्वेटर को बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न लुक में कैसे पहना जाए, ताकि आप एकदम क्लासी और स्लिम लुकिंग लगे, आइए जानते हैं वो 5 बेस्ट टिप्स...

ओवर साइज स्वेटर को वियर करने के 5 टिप्स

ओवर साइज स्वेटर के साथ कभी भी ओवर साइज जींस ना पहने। हमेशा एक बैलेंस बनाकर चलें। ओवर साइज स्वेटर के साथ हमेशा फिटेड बॉटम पहनें। आप ब्लैक स्किनी जींस, स्लिम फिट जींस या लेदर के पैंट कैरी कर सकती हैं। जिससे आपका लुक एकदम क्लासी आएगा, आप चाहें तो इसे मिनी स्कर्ट के साथ भी कैरी कर सकते हैं। सर्दियों में मिनी स्कर्ट कैरी करने के साथ एक स्टॉकिंग जरूर पहनें।

हाफ टक करके वियर करें

स्वेटर को ऐसे ही खुला न छोड़ें, बल्कि आप कमर के पास से इसे टक इन कर सकते हैं। इससे आपकी वेस्ट डिफाइन होगी, आउटफिट स्ट्रक्चर्ड लगेगा और स्टाइल अपग्रेड होगा।

और पढे़ं- Sweater Redesigns Hacks: पुराने स्वेटर को बनाएं नया, 5 इंस्टेंट हैक आएंगे काम

शर्ट लेयरिंग के साथ करें वियर

ओवर साइज शर्ट के नीचे आप व्हाइट कलर की कॉलर वाली कोई शर्ट कैरी कर सकती है। इससे आपका लुक रॉयल ओल्ड स्कूल लगेगा। लॉन्ग स्कर्ट और पैंट्स के साथ इस तरह की ओवर साइज स्वेटर की लेयरिंग बहुत ही क्लासी लगती है।

बेल्ट से डिफाइन करें वेस्ट

अगर आपकी ओवरसाइज स्वेटशर्ट बहुत ढीली और लंबी है और आपको बैगी लुक पसंद नहीं है। तो आप ऑवरग्लास शेप के लिए एक बड़ा सा बेल्ट जोड़ सकते हैं। इससे एक ड्रेस जैसा लुक मिलेगा, आप इसके नीचे स्टॉकिंग पहन कर एकदम क्लासी लुक पा सकती हैं।

ये भी पढे़ं- Korean Sweater: कॉलेज में दिखेंगी सुपर कूल, पहनें कोरियन एक्ट्रेस से स्वेटर डिजाइन

बूट्स के साथ वियर करें ओवर साइज स्वेटर

ओवर साइज स्वेटर और स्वेटशर्ट को पेयर करने के लिए स्किन टाइट जींस के साथ आप नी लेंथ हाई बूट्स, एंकल बूट्स या कॉम्बैट बूट्स भी कैरी कर सकते हैं। इससे एक डिफाइन और क्लासी लुक मिलेगा।